फरीदाबाद:हरियाणा में फरीदाबाद वासियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद से विधायक विपुल गोयल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके नई दिल्ली आवास पर मुलाकात की. विपुल गोयल ने मुलाकात के दौरान इलाके की कई विकास परियोजनाओं के विषय पर चर्चा की. बैठक में विपुल गोयल ने फरीदाबाद के लिए आश्रम से बदरपुर बॉर्डर तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर का प्रस्ताव भी रखा.
विधायक ने केंद्रीय मंत्री के सामने रखे प्रस्ताव: बैठक में फरीदाबाद और हरियाणा सड़क, राजमार्ग और आधारभूत संरचना से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. विपुल गोयल ने फरीदाबाद की जनता की ओर से मांगें रखते हुए कुछ परियोजनाओं पर शीघ्र कार्रवाई का अनुरोध किया. उन्होंने नितिन गडकरी को फरीदाबाद क्षेत्र समेत देशभर में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ कराने के लिए धन्यवाद किया और उनकी उपलब्धियों के प्रति प्रशंसा व्यक्त की. बैठक में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष फरीदाबाद के लिए आश्रम से बदरपुर बॉर्डर तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर का प्रस्ताव रखा. जिसका सीधा लाभ क्षेत्र की साधारण जनता व उद्योग जगत को प्राप्त होगा.