बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA या महागठबंधन, किस ओर जाएंगे मुकेश सहनी? दिल्ली से पटना पहुंचे VIP प्रमुख ने बतायी अपनी मंशा

Mukesh Sahani: दिल्ली से पटना लौटे मुकेश सहनी ने कहा कि दो दिन में गठबंधन को लेकर फैसला लेंगे. निषाद आरक्षण लागू करने वाले के साथ जाएंगे. इस दौरान उन्होंने पशुपति पारस का टिकट काटे जाने पर बीजेपी पर जमकर हमला किया.

NDA या महागठबंधन, किस ओर जाएंगे मुकेश सहनी? दिल्ली से पटना पहुंचे VIP प्रमुख ने बतायी अपनी मंशा
NDA या महागठबंधन, किस ओर जाएंगे मुकेश सहनी? दिल्ली से पटना पहुंचे VIP प्रमुख ने बतायी अपनी मंशा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 6:50 PM IST

मुकेश सहनी का बड़ा बयान

पटना: शुक्रवार को विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी दिल्ली से पटना लौटे हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जो गठबंधन निषाद समाज को आरक्षण देने का काम करेगा, हम उसी के साथ जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर फैसला एक-दो दिन में हम कर लेंगे.

'निषाद समाज को आरक्षण देने वाले के साथ जाएंगे'- मुकेश सहनी: मुकेश सहनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दो दिन के बाद हम बता देंगे कि किस गठबंधन के साथ हम लोकसभा चुनाव में मैदान में उतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें और कुछ समय दीजिए उसके बाद सब कुछ साफ हो जाएगा कि मुकेश सहनी किसके साथ है. मुकेश सहनी से जब सवाल किया गया कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी एनडीए गठबंधन के नेताओं से नाराज हैं तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि एनडीए गठबंधन ने कुछ भी नया नहीं किया है.

"भाजपा ने किसको छला नहीं है. भाजपा के लोग कई पार्टी के साथ छल किए हैं और पारस जी के साथ भी वैसा हुआ है. इसीलिए वह इस तरह की बात कर रहे हैं. 2 दिन के अंदर मुकेश सहनी किसके साथ होगा यह आप लोगों को पता चल जाएगा. इसकी सूचना आप लोगों को दे दी जाएगी."- मुकेश सहनी, अध्यक्ष विकाससील इंसान पार्टी

पशुपति पारस को मिला सहनी का साथ: बता दें कि एनडीए में सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग तय हो गया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी 17, जेडीयू 16, चिराग पासवान की एलजेपीआर को 5, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम को एक और जीतन राम मांझी को एक सीट देने पर मोहर लग गई है. वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी गई है. जिस वजह से उन्होंने बगावती तेवर अपना लिया है.

इसे भी पढ़ें-

'VIP गेम बना भी सकती है, बिगाड़ भी सकती है', बोले मुकेश सहनी- 'मैंने अपना मन बना लिया है जल्द..'

'जब 2 से 3 प्रतिशत वोट वाला CM बन सकता है, तो 10 प्रतिशत वाला निषाद क्यों नहीं', मुकेश सहनी ने भरी हुंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details