जयपुर. शनिवार का दिन राजधानी जयपुर में कारों के शौकीन और विंटेज कारों से रूबरू होने के नाम रहेगा. एक निजी होटल में विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन एंड ड्राइव के सालाना कार्यक्रम का आगाज होगा. इसके साथ ही जयपुर में ऐतिहासिक मोटरिंग के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा, जिसमें कारों की जर्नी को विशेष कोलाज के माध्यम से पेश किया जाएगा. विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन का यह 25वां संस्करण है. 24 और 25 फरवरी, 2024 को ताज जय महल पैलेस जयपुर में इसका आयोजन किया जाएगा.
देशभर से 120 विंटेज कारों की होगी नुमाइश :विंटेज कार क्लब अध्यक्ष दयानिधि कासलीवाल ने बताया कि विंटेज और क्लासिक कार एग्जीबिशन में देश के अलग-अलग हिस्सों से 120 कारें शामिल होंगी. खास तौर पर जयपुर, दिल्ली, गुड़गांव, चंडीगढ़, मुंबई और राजस्थान के कई जिलों से ये कारें शामिल होंगी. एग्जीबिशन 24 फरवरी, 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी. कार्यक्रम के बाद राजपूताना ऑटोमोटिव स्पोर्ट्स कार क्लब विंटेज और क्लासिक कार ड्राइव पेश करेगा. इस क्लब को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है और यह इवेंट भारत के सबसे सफल और सबसे पुराने विंटेज और क्लासिक कार इवेंट में से एक है. इसमें देश भर से कार एक्सपर्ट और विदेशी सैलानी शामिल होते हैं.