जींद:कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा के लिए 32 उम्मीदवारों की पहली सूची में महिला पहलवान विनेश फोगाट को भी शामिल किया है. कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. हाल ही में हुए पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर बाहर निकाला गया था. जिसके बाद विनेश ने अब राजनीतिक पारी शुरू कर दी है. अब विनेश को कांग्रेस से टिकट मिलने पर ससुराल में जश्न का माहौल है. विनेश फोगाट आज यानी रविवार को अपने ससुराल पहुंची. जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. विनेश की ससुराल खेड़ा बख्ता गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
गांव में विनेश का भव्य स्वागत: विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी भी एक इंटरनेशनल पहलवान हैं. विनेश के ससुर राजपाल राठी पूर्व सैनिक रहे हैं और 2000 से लेकर 2005 तक गांव के सरपंच भी रहे थे. गांव के सरपंच चापा सिंह राठी ने बताया कि विनेश फोगाट का चौगामा खाप की ओर से रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर मान-सम्मान किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
विनेश पर जनता की नजर: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होना है. इस वक्त सबकी नजर महिला पहलवान विनेश फोगाट पर है. अब देखना ये होगा कि विनेश के लिए राजनीतिक दंगल आसान होगा कि नहीं. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनावों की बात करें तो कई खिलाड़ी चुनावी दगंल में खरे नहीं उतरे पाए हैं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वहीं हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह को जनता में एक मौका दिया भी था, लेकिन वह यौन शोषण के मामले में फंस गए. जिसके चलते उन्हें मंत्रीपद और अपनी सीट गंवानी पड़ी.