बिलासपुर:चुनाव के समय आपने यह स्लोगन जरूर सुना होगा पहले 'मतदान, फिर जलपान'. लेकिन बात जब चुनाव में मतदान करने की आती है तो कई बार मतदाता वोटिंग नहीं करते. ऐसे में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की 72 वर्षीय बिमला देवी उन सबके लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जो स्वस्थ और सही होने के बाद भी मतदान करने नहीं जाते. बता दें कि बिमला देवी गंभीर रूप से बीमार हैं और ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे सांस ले रही हैं. इसके बावजूद वो अस्पताल से सीधे ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंची. इस दौरान उन्हें जिस ने भी देखा वो हैरान रह गया.
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान केंद्रों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू है. प्रदेश भर से मतदान की अलग-अलग तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं, बिलासपुर से आई तस्वीर देखकर आप भी चौंक जाएंगे. यहां पर घुमारवीं क्षेत्र के चवाडी बूथ पर 72 वर्षीय बिमला देवी बीमारी की हालत में अस्पताल से सीधे ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंची. इस दौरान उन्हें जिन्होंने भी देखा वे दंग रह गए.
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. प्रदेश में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला, पुरुष और युवा घरों से मतदान के लिए बड़ी संख्या में निकल रहे हैं. कोई व्हील चेयर के सहारे वोट डालने पहुंच रहा है. तो कहीं फर्स्ट टाइम वोटर मतदान करने पहुंच रहे हैं. जबकि पिछले 6 चरणों में लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा अच्छा नहीं रहा. ऐसे में बिलासपुर की बिमला देवी उन सभी लोगों के लिए मिसाल हैं, जो चुनाव में चुनाव में मतदान नहीं करते.