बिजली कटौती से परेशान ग्रामीण (VIDEO : ETV BHARAT) दौसा. जिले के पाड़ला जीएसएस पर बीती रात अघोषित बिजली कटौती से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों को कमरों में बंद कर दिया. वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर कई कर्मचारी जीएसएस छोड़कर मौके से भाग छुटे. ऐसे में करीब 4 घंटे तक आक्रोशित ग्रामीणों ने जीएसएस पर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं टोडाभीम तहसीलदार के साथ कुछ ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की भी कर डाली. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारी धक्का-मुक्की करने की बात से इंकार कर रहे हैं, लेकिन करीब 4 घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जीएसएस से धरना समाप्त किया. इसके बाद रात डेढ़ बजे फिर से विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी.
बता दें कि क्षेत्र में पिछले लंबे समय से विद्युत कटौती से परेशान आक्रोशित ग्रामीण बुधवार रात करीब 9 बजे पाड़ला जीएसएस पर पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र और गंगापुर जिले के टोडाभीम की सप्लाई काट दी.
इसे भी पढ़ें :विधायक आक्या ने विधानसभा में उठाया बिजली कटौती का मुद्दा, बोले- ग्रामीण अंधेरे में खाने और सोने को मजबूर - Discussion on the budget
आक्रोशित ग्रामीणों को देख जीएसएस से भागे कर्मचारी : इस दौरान नारेबाजी करते हुए जीएसएस पर पहुंचे ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर जीएसएस पर मौजूद अधिकतर कर्मचारी मौके से भाग गए. वहीं, मौके पर एक-दो कर्मचारी ही डटे रहे. ऐसे में जीएसएस पर मौजूद कर्मियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के काफी प्रयास किए, लेकिन ग्रामीण आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की विद्युत सप्लाई चालू करने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी की और गंगापुर जिले के टोडाभीम की विद्युत आपूर्ति काट दी. जिससे शहरी क्षेत्र में लोगों का गर्मी से हाल-बेहाल हो गया.
जीएसएस के तोड़े गेट, तहसीलदार से की अभद्रता :ग्रामीणों का आक्रोश यहीं नहीं थमा. भीड़ में मौजूद कुछ ग्रामीणों ने जीएसएस पर लगे शीशे के गेट भी तोड़ दिए. वहीं मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे टोडाभीम तहसीलदार रवि शर्मा से भी आक्रोशित ग्रामीणों ने अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की कर दी. ऐसे में तहसीलदार ग्रामीणों के चुंगल से निकलकर मौके से चले गए.
डीएसपी के आश्वासन पर माने ग्रामीण : इस दौरान टोडाभीम डीएसपी मुरारी लाल सहित टोडाभीम थाना और मेहंदीपुर बालाजी चौकी का जाब्ता पाड़ला जीएसएस पहुंचा. जहां करीब 4 घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ. इसके बाद दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र की विद्युत सप्लाई रात करीब डेढ़ बजे चालू हो पाई. इस दौरान सांकरवाड़ा, दांतली, रंगलालकपुरा, पाड़ला, भजेड़ा, भुडा सहित कई गांवों के सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें :बिजली कटौती से नाराज महिलाओं ने बूंदी रोड को किया जाम, जमकर की नारेबाजी - Protest by Villagers in Bundi
ये हुआ समझौता :डीएसपी मुरारीलाल मीना ने बताया कि पाड़ला जीएसएस पर ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों से वार्ता कर समझाइश की. ऐसे में ग्रामीणों को आश्वत किया है कि आगे से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती नहीं की जाएगी. वहीं मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में विद्युत कटौती होने पर ही ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती की जाएगी. वहीं डीएसपी ने बताया कि तहसीलदार से अभद्रता करने के मामला मेरी जानकारी में नहीं है.