राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में चोरी की बढ़ती वारदातों का विरोध, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव, धरने पर बैठे - Traders protested in Behrod - TRADERS PROTESTED IN BEHROD

शाहजहांपुर क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. पुलिस इन वारदातों पर न तो रोक लगा पा रही और न ही आरोपी उसके हाथ लग रहे हैं. इससे नाराज ग्रामीणों और व्यापारियों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया.

illagers surrounded Shahjahanpur police station in bahror kotputali district
शाहजहांपुर में चोरी की बढ़ती वारदातों का विरोध

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 6:00 PM IST

बहरोड. कोटपुतली बहरोड जिले के शाहजहांपुर क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा नहीं होने से नाराज व्यापारियों ने ग्रामीणों के साथ गुरुवार को थाने का घेराव कर विरोध जताया. इस दौरान बाजार भी बंद रहे. ग्रामीणों का कहना ​था कि चोरी की वारदातों की रोकथाम नहीं हो रही.

संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नाहर सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र में बीते दिनों चोरी की आधा दर्जन वारदातें हो गई. पुलिस ने अब तक उनमें से एक का भी खुलासा नहीं किया है. चोरी की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ व्यापारियों ने बाज़ार बन्द रखा. बाद में नारेबाजी करते हुए शाहजहांपुर थाने का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीण भी मौजूद थे. व्यापारियों ने चोरों को गिरफ़्तार करने की मांग करते हुए थाना परिसर में धरना दिया. वे मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

पढ़ें:सरिस्का में पर्यटकों के सामने पैंथर ने किया लंगूर का शिकार

उन्होंने बताया ​कि चोर बीते दिनों कस्बे के पत्थर मार्केट स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर 30 नई बैटरी, 8 इनर्वटर सहित 62 हजार की नकदी चुरा ले गए.इस वारदात के बाद चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए थे. चोर बीते एक माह में आधा दर्जन से अधिक घर व स्थानों सहित वाहनों की बैटरियां चोरी कर ले गए थे. पुलिस ने इन सभी मामलों में आज तक कोई कार्रवाई नहीं की है. घटना को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की. ग्रामीणों को थानाधिकारी ने जल्द से जल्द से चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है. बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है.

Last Updated : Mar 21, 2024, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details