देवघर: जिले के मोहनपुर प्रखंड के तीर नगर, घोड़मारा, खरगडीहा में नेशनल हाइवे बनाने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया गया. लेकिन कई लोगों को मुआवजा नहीं मिला है. अब उनके घर तोड़े जा रहे हैं, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.
दरअसल मोहनपुर प्रखंड स्थित तीर नगर, घोरमारा, खरगडीहा में रहने वाले सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि बिना नोटिस के ही घर तोड़ा जा रहा है. जिससे कई लोगों को लाखों रुपए का नुकसान भी हुआ. लेकिन जिला प्रशासन इस पर कुछ भी जवाब देने से बचते नजर आ रही है. अपना घर टूटने के बाद स्थानीय लोग जिला प्रशासन और नेशनल हाइवे के अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि बिना मुआवजा दिए ही जबरदस्ती जमीन अधिग्रहण कर लोगों को परेशान किया जा रहा है.
अधिकारियों की कार्रवाई को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तीरनगर के समीप नेशनल हाइवे पर धरना प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन एवं देवघर के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं लोगों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय नेता ने बताया कि जिस तरह से लोगों की परेशानी बढ़ रही है. वैसे में अब विरोध प्रदर्शन के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. यदि सरकार मुआवजा नहीं देती है तो यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंची है और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है.