बलियाःजिले केसुखपुरा में नवनिर्मित 50 बेड के अस्पताल के निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश अंसारी को देख स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पैर फूलने लगे. आनन फानन में स्वास्थ्य कर्मचारी हास्पिटल की व्यवस्था को सुधारने में लगे. वहीं, जैसे ही निरीक्षण की जानकारी ग्रामीणों की मिली तो सैकड़ों की संख्या में पहुंच गये. ग्रामीण मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजयपति द्विवेदी और मंत्री दानिश अंसारी को घेर कर अस्पताल की दुर्व्यवस्था को गिनाने लगे.
ग्रामीणों ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखपुरा में दवा और एंटी रेबीज के इंजेक्शन की कोई व्यवस्था नहीं है. यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी भी ड्यूटी पर नहीं मिलते हैं. ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज इंजेक्शन के साथ-साथ ऑक्सीजन गैस सिलेंडर व मूलभूत सुविधा की मांग की. ग्रामीणों के विरोध को देख मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजयपथ द्विवेदी और मंत्री दानिश अंसारी असहाय नजर आए.