बेमेतरा: रेवेन्यू मिनिस्टर टंकराम वर्मा रविवार को बेमेतरा दौरे पर पहुंचे. राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से पथर्रा के ग्रामीणों ने मुलाकात की. गांव वालों का कहना था कि पथर्रा में एथेनॉल का प्लांट लगाया जाना है. प्लांट को लेकर गांव वालों की शिकायत है कि इससे प्रदूषण फैलेगा और उनकी खेतों की उपज पर भी असर पड़ेगा. गांव वालों की शिकायत पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि वो इसकी जांच कराएंगे. कैसे फैक्ट्री को एनओसी दिया गया इसकी भी पड़ताल होनी चाहिए. मंत्री ने भरोसा दिया कि किसान चिंता नहीं करें. जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी.
बेमेतरा के पथर्रा में एथेनॉल प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध - PROTEST AGAINST ETHANOL PLANT
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि वो प्लांट से संबंधित सभी कागजातों की जांच कराएंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 24, 2024, 10:46 PM IST
एथेनॉल प्लांट का विरोध: गांव वालों के विरोध पर राजस्व मंत्री ने मदद का भरोसा दिया है. अब शासन के अफसर ये जांच करेंगे कि कैसे प्लांट प्रबंधन को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दिया गया वो भी तब जब किसान प्लांट के विरोध में हैं. इससे पहले राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा समाधान महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए. महाविद्यालय में भारत वर्ष यूथ पार्लियामेंट एंड मॉडल यूनाइटेड नेशन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आयोजन में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू भी शामिल हुए.
राजस्व मंत्री ने की तारीफ: यूथ पार्लियामेंट में शामिल होने वाले छात्रों की राजस्व मंत्री ने तारीफ की. टंकराम वर्मा ने कहा कि युवाओं को भारतीय राजनीति और संसदीय प्रणाली को समझना जरुरी है. देश की समस्याओं का कैसे समाधान किया जाए ये जानना भी जरुरी है. आयोजन में शामिल होने वाले छात्रों को मंत्रीजी ने भविष्य के लिए बधाई भी दी.