धमतरी:जर्जर स्कूल की शिकायत लेकर मंगलवार को पांवद्वार के ग्रामीण कलेक्टर दफ्तर पहुंचे. गांव वालों का कहना था कि उनके गांव में एकमात्र सरकार विद्यालय है. 1965 में बना ये सरकार स्कूल अब जर्जर हो चुका है. भवन की नींव से लेकर छत तक कमजोर हो चुकी है. स्कूल का मरम्मत तक नहीं किया जा सकता है. गांव वालों का कहना है कि भवन जर्जर हो जाने के बाद भी स्कूल में बच्चों की क्लास लगाई जा रही है. लोगों की ये भी शिकायत है कि जर्जर स्कूल में कभी भी हादसा हो सकता है.
पांवद्वार के ग्रामीणों की मांग: गांव वालों का कहना है कि स्कूल में उनके यहां के करीब 60 बच्चे पढ़ते हैं. लंबे समय से हम स्कूल के नए भवन की मांग अफसरों से कर रहे हैं लेकिन हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी ने सुनी है. जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि उनकी मांगों को हमने सुना है. जल्द ही स्कूल से जुड़ी पूरी जानकारी जुटाई जाएगी. जानकारी मिलने के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी.