उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WATCH VIDEO: महराजगंज में 'जहरीले' चाइनीज लहसुन की लूट; बोरियां लेकर पहुंचे ग्रामीण, खोद खोद कर निकाला - People looted destroyed garlic - PEOPLE LOOTED DESTROYED GARLIC

महराजगंज में कस्टम विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां उनकी ओर से डिस्ट्रॉय किया गया चाइनीज लहसुन को आसपास के भारी संख्या में ग्रामीणों की लूटने की मची होड़. जबकी चाइनीज लहसून को स्वस्थ्य के लिए हानिकारक बताया जा रहा है.

Etv Bharat
गड्ढे से निकालकर लोगों ने लहसुन को निकाला (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 7:05 PM IST

लहसुन लूटते ग्रामीण (Video Credit; ETV Bharat)

महराजगंज:नेपाल से सटे महराजगंज जिले में कस्टम विभाग ने 16 टन प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन को गहरे गड्ढे में डालकर नष्ट कर दिया था. लेकिन बुधवार को आसपास के इलाके के ग्रामीण भारी संख्या में जमा हो गए और उन्होंने चाइनीज लहसुन को मिट्टी से खोदकर बोरियों में भरकर लूट ले गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि, बीते एक महीने के दौरान कस्टम विभाग ने अलग-अलग इलाकों से नेपाल से तस्करी के जरिए भारत में लाई गई प्रतिबंधित 16 टन चाइनीज लहसुन बरामद किया था. जानकारों के मुताबिक चीनी लहसुन सेहत के लिए बेहद खतरनाक है और उसमें खतरनाक फंगस भी पाए जाते हैं जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा है. जिसको देखते हुए उसे भारत में प्रतिबंधित किया गया है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय बाजार में लहसुन की कीमत आसमान को छू रही है जिसके चलते लोगों में इसे लूटने की होड़ मच गई है.

वायरल हो रहे वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि कैसे चीनी लहसुन को लूटने की होड़ मची हुई है, क्या बच्चे क्या महिलाएं क्या पुरुष सभी गड्ढे से लहसुन निकालकर बोरे में भरते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं लहसुन लूट रहे ग्रामीणों का कहना है कि सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन यह लहसुन उनके खेतो में बोने के काम में आएगा. लेकिन जिस तहर से लोग मिट्टी खोदकर लहसुन अपने घरों में लेते जा रहे हैं, कहीं ना कहीं कस्टम विभाग की लापरवाही सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें:UPI के जरिए बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स को लगाया 4 करोड़ को चूना, राजस्थान से तेलंगाना में की ठगी, 13 गिरफ्तार - Cyberabad Police

Last Updated : Sep 11, 2024, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details