उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकनिर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे सांदर के ग्रामीण, तालाबंदी कर अधिकारियों का किया घेराव - Villagers protest in Rudraprayag - VILLAGERS PROTEST IN RUDRAPRAYAG

rudraprayag public works department नैल-सांदर मोटरमार्ग पर अनियमितताएं और सड़क के मलबे से क्षतिग्रस्त मार्गों को लेकर सांदर के ग्रामीण लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने तालाबंदी कर अधिकारियों का घेराव किया. वहीं,समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन करने की बात कही.

rudraprayag public works department
ग्रामीणों ने लोकनिर्माण में लगाया ताला (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 28, 2024, 10:33 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत सांदर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान भूपेद्र जगवाण के नेतृत्व में लोकनिर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे. इसी बीच ग्रामीणों ने तालाबंदी कर अधिकारियों का घेराव किया और आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के दौरान भारी अनियमिताएं की गई हैं, जिससे जगह-जगह सड़क के पुश्ते धंस गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों की गौशालाओं को खतरा पैदा हो गया है.

ग्रामीण बोले PWD कर रहा अनदेखी:ग्राम प्रधान भूपेद्र जगवाण ने कहा कि आवाजाही करने वाले मुख्य रास्ते मलबे की जद में आकर टूट गए थे, जिन पर बच्चों और बुजुर्गों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं. उन्होंने कहा कि उक्त समस्याओं के संबंध में कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसे में लगातार हो रही अनदेखी के चलते आंदोलन का निर्णय लिया गया है.

बजट के अभाव में नहीं हुआ मोटरमार्गों का चौड़ीकरण:लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी इंद्रजीत बोस ने कहा कि बजट के अभाव में मोटरमार्ग का चौड़ीकरण और दीवार निर्माण कार्य नहीं हो पाया है, जबकि समय-समय पर आवश्यकतानुसार बजट के अनुरुप मरम्मतीकरण का कार्य किया जाता है.

अधिकारियों ने सांदर गांव पहुंचकर लिया जायजा:ग्रामीणों के आंदोलन के बाद सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता ने सांदर गांव पहुंचकर मौके का जायजा लिया.इस मौके पर प्रधान भूपेंद्र जगवाण, सुरवीर बिष्ट, हरीश जगवाण, धाम सिंह जगवाण, चरण सिंह, मनमोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रम जगवाण, राजमोहन बिष्ट, नितेंद्र बिष्ट, निर्वतमान सभासद सुरेंद्र रावत समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details