रुद्रप्रयाग: जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत सांदर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान भूपेद्र जगवाण के नेतृत्व में लोकनिर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे. इसी बीच ग्रामीणों ने तालाबंदी कर अधिकारियों का घेराव किया और आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के दौरान भारी अनियमिताएं की गई हैं, जिससे जगह-जगह सड़क के पुश्ते धंस गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों की गौशालाओं को खतरा पैदा हो गया है.
ग्रामीण बोले PWD कर रहा अनदेखी:ग्राम प्रधान भूपेद्र जगवाण ने कहा कि आवाजाही करने वाले मुख्य रास्ते मलबे की जद में आकर टूट गए थे, जिन पर बच्चों और बुजुर्गों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं. उन्होंने कहा कि उक्त समस्याओं के संबंध में कई बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे स्थिति जस की तस बनी हुई है. ऐसे में लगातार हो रही अनदेखी के चलते आंदोलन का निर्णय लिया गया है.