झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से ऐश का उठाव नहीं होने पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, कहा- कुछ पॉलिटिशियन कर रहे हैं अड़ंगा पैदा - Koderma Thermal Power Plant - KODERMA THERMAL POWER PLANT

Ash lifting from Koderma Thermal Power Plant. विस्थापित ग्रामीणों ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली ऐश का उठाव नहीं होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुछ राजनेता ऐश उठाव में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं.

Ash lifting from Koderma Thermal Power Plant
कोडरमा थर्मल पावर प्लांट (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 29, 2024, 9:49 AM IST

कोडरमा:कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से ऐश ढुलाई को लेकर विवाद एक बार फिर गहरा गया है. दरअसल, यह पूरा विवाद ठेकेदारी को लेकर है जिसमें स्थानीय और बाहरी लोगों के साथ-साथ वर्चस्व को लेकर दो गुट आमने-सामने हैं. फिलहाल कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से ऐश ढुलाई का काम पूरी तरह से बंद है.

ऐश का उठाव नहीं होने पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी (ईटीवी भारत)

आपको बता दें कि ऐश ढुलाई नहीं होने से प्लांट के आसपास के गांवों में प्रदूषण फैल रहा है और इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. परेशान विस्थापित ग्रामीणों ने बैठक कर ऐश ढुलाई नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई. ग्रामीणों की मानें तो मई में ही ऐश ढुलाई का नया टेंडर अलॉट हो चुका है, लेकिन गांव के कुछ राजनेता प्लांट से ऐश ढुलाई नहीं होने दे रहे हैं, जिसका खामियाजा आसपास के गांवों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, अरुण यादव और उमेश यादव प्लांट से निकलने वाली ऐश को नहीं उठाने दे रहे हैं और बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नई ऐश ढुलाई वाली एजेंसी ने विस्थापित गांव के बेरोजगार युवकों को ऐश उठाने में रोजगार मुहैया कराया है, लेकिन सुरेश यादव, अरुण यादव और उमेश यादव ऐश ढुलाई नहीं होने दे रहे हैं. वे तरह-तरह की बाधा उत्पन्न कर एजेंसी को परेशान कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द प्लांट से ऐश ढुलाई की जाए, ताकि प्रदूषण से उन्हें राहत मिल सके. ग्रामीणों ने बताया कि नई एजेंसी ने विस्थापित युवकों को रोजगार मुहैया कराया है, जिसका ये लोग विरोध कर रहे हैं और खुद एजेंसी से काम की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि अगर प्लांट से निकलने वाली ऐश की ढुलाई नहीं की गई तो ऐश प्लांट में पूरी तरह भर जाएगा और प्लांट से बिजली उत्पादन भी प्रभावित होगा.

यह भी पढ़ें:चिराग तले अंधेरा! पावर प्लांट के बावजूद लोग पावर कट से परेशान, करार के तहत KTPS से शहर को 25 मेगावाट बिजली की होनी हैं आपूर्ति

यह भी पढ़ें:डीवीसी चेयरमैन ने कोडरमा थर्मल पावर प्लांट का किया निरीक्षण, अधिकारियों संग की बैठक - Koderma Thermal Power Plant

यह भी पढ़ें:कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में लगाए गए एफजीडी सिस्टम का पीएम मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, अब प्लांट से धुएं का उत्सर्जन होगा कम

ABOUT THE AUTHOR

...view details