दुमका:दो दिन पहले दुमका में सड़क दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक चंदन मल्लाह घायल हो गया था. बीती रात रिम्स में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आज उसका शव दुमका पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो गए और नगर परिषद चौक को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया. बाद में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया.
क्या है पूरा मामला?
दो दिन पहले दुमका नगर थाना क्षेत्र के हिजला रोड में एक पिकअप वैन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी थी. जिसमें ई-रिक्शा चालक चंदन मल्लाह, उसकी मां और बहन घायल हो गए थे. पहले तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चंदन मल्लाह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां बीती रात उसकी मौत हो गई. मृतक सदर प्रखंड के मोरटांग इलाके का रहने वाला था.
आज सोमवार को जब उसका शव दुमका पहुंचा तो उसके परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने शव को लाकर नगर परिषद चौक पर रख दिया और सड़क जाम कर दिया. लोगों की मांग थी कि मृतक परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उस पर अपनी मां, पत्नी और बच्चों के जीविकोपार्जन की जिम्मेदारी थी. अब जब वह इस दुनिया से चला गया तो उसके परिवार का गुजारा कैसे होगा.
लोगों की मांग थी कि प्रशासन उन्हें तत्काल 10 लाख रुपये नकद मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पीएम आवास योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दे. दुमका नगर परिषद के रास्ते से ही यात्री वाहन चलते हैं. साथ ही यहां की यातायात व्यवस्था भी काफी व्यस्त रहती है. ऐसे में इस जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. इधर, इस सड़क हादसे के बाद पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है.