उन्नाव: जिले में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामिणों ने रविवार की शाम जानलेवा हमला कर दिया. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए है. आरोपी ग्रामीणों न केवल पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, बल्कि उनकी गाड़ी भी तोड़ दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपीयों को हिरासत में लिया है. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें -मेरठ में धर्मांतरण को लेकर हिन्दू संगठन ने किया हंगामा, 5 महिलाओं समेत 8 लोग हिरासत में
जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र के पड़रीकला गांव में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पति-पत्नी के बीच विवाद की सूचना मिली थी. इस पर पीआरवी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन, जैसे ही पुलिस ने गांव में पहुंचकर जांच शुरू की, वहीं एक किशोर ने पुलिस का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो बनाने को लेकर पुलिस ने किशोर को रोका, तो अचानक गांव वालों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया.
हमले में कुछ पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं. घटनास्थल पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. स्थिति अब काबू में है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है. उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास जारी हैं. इस हमले के बाद पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया है. फिलहाल, गांव में शांति बहाल है. उन्नाव पुलिस अधिक्षक दिपक भूकर ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, हमले की जांच की जा रही है. संदिग्धों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें -फतेहपुर में अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, चौकी इंचार्ज समेत दो घायल