महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बिजली चोरी की जांच करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला किया. इस हमले में जेई समेत 7 कर्मचारी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ग्रामीण यहीं नहीं रुके. उन्होंने बिजली कर्मचारियों की टीम की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. इसके अलावा वीडियो बना रहे लाइनमैन का मोबाइल छीन लिया.
ग्रामीणों का बिजली कर्मचारियों पर हमला: आरोपियों ने बिजली कर्मचारियों को धमकी भी दी है कि अगर दोबारा चेकिंग के लिए आए तो बुरा हाल करेंगे. घायल बिजली कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जेई समेत सात घायल: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कनीना के जेई विजय कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वो सोमवार 16 दिसंबर 2024 को मोड़ी गांव के पास टोलवा की ढाणी में बिजली चोरी पकड़ने के लिए अपनी टीम के साथ गए थे. "हमारी टीम मोड़ी गांव के पास टोलवा की ढाणी में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान सुनील, परमवीर, हरीश, ब्रह्म प्रकाश, लालाराम, नरेश अन्य लोगों ने लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से हमारी टीम पर अचानक हमला कर दिया."