उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में जान जोखिम में डालकर निर्माणाधीन पुल से नदी पार कर रहे ग्रामीण, डीएम ने दिए जांच के निर्देश - Bageshwar Shambhu River Bridge - BAGESHWAR SHAMBHU RIVER BRIDGE

Villagers Crossing Under Construction Bridge in Bageshwar बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में ग्रामीणों के जान जोखिम में डालकर निर्माणाधीन पुल पार करने की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. जिसकी अब जिलाधिकारी ने जांच करने के निर्देश दिए हैं.

People Crossing Under Construction Bridge
जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते लोग (डीएम ने इस तस्वीर की जांच के निर्देश दिए हैं)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2024, 4:34 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 1:43 PM IST

निर्माणाधीन पुल से नदी पार कर रहे ग्रामीण (वीडियो की जांच के आदेश)

बागेश्वर:कपकोट तहसील के दूरस्थ क्षेत्र विपुल से ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. यहां ग्रामीण शंभू नदी के ऊपर किलपारा और कुंवारी को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल को पार करते दिख रहे हैं. लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर पुल से गुजर रहे हैं. वहीं, वीडियो का जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संज्ञान ले लिया है. साथ ही उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य को जांच के निर्देश दे दिए हैं.

निर्माणधीन पुल पार करते लोग (डीएम ने इस तस्वीर की जांच के निर्देश दिए हैं)

जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे लोग:जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के विपुल क्षेत्र में शंभू नदी बहती है. जिसके ऊपर लोहे का मोटर पुल बनाया जा रहा है. यह पुल किलपारा और कुंवारी को जोड़ेगा. इन दिनों शंभू नदी उफान पर बह रही है, लेकिन ऊपर निर्माणाधीन पुल से ग्रामीण महिलाएं और पुरुष जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते नजर आ रहे हैं. इस कारण निर्माणाधीन पुल पर किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. महिलाओं के निर्माणाधीन पुल को पार करने का वीडियो भी सामने आया है.

क्या बोले एसडीएम?मामले में कपकोट उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य का कहना है कि ग्रामीणों के निर्माणाधीन पुल पार करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. संज्ञान में आया है कि विपुल से कुंवारी जाने का रास्ता है, जो दूसरी तरफ से है. लेकिन ग्रामीणों का जल्दबाजी के कारण जान जोखिम में डालकर निर्माणाधीन पुल पार करना ठीक नहीं है.

शंभू नदी के ऊपर निर्माणाधीन पुल (डीएम ने इस तस्वीर की जांच के निर्देश दिए हैं)

उन्होंने बताया कि वहां पर एक पुल था, जो इस बरसात में बह गया है. ऐसे में वहां पर पुल बनाया जा रहा है, जो अभी निर्माणाधीन है. कुंवारी जाने के लिए सुरक्षित रास्ता मौजूद है. हालांकि, यह रास्ता लंबा है, लेकिन लोनिवि की ओर से वहां पर लोगों की सुविधा के लिए ट्रॉली की सुविधा भी दी गई है. वहां पीआरडी के जवान लोगों को ट्रॉली के जरिए भेज रहे हैं.

एसडीएम अनुराग आर्य ने बताया कि वहां पर प्रशासन लगातार नजर रखेगा. जिसके लिए पीआरडी के जवानों को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा समय-समय पर वहां के राजस्व उपनिरीक्षक से भी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने लोगों से जान जोखिम में आवाजाही न करने की अपील की है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 24, 2024, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details