झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीसीसीएल ब्लॉक 2 प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों ने की अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा, 30 सालों बाद भी नहीं मिला मुआवजा - BCCL dhanbad

Strike against BCCL Block 2 management. धनबाद में बीसीसीएल ब्लॉक 2 प्रबंधन ने आश्वासन के तीस साल बाद भी रैयतों को जमीन के बदले नौकरी मुआवजा नहीं दिया है, इसके विरोध में ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की है.

BCCL Block 2 management
BCCL Block 2 management

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 9:35 AM IST

ग्रामीणों ने निकाला मशाल जुलूस

धनबाद: जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के सिदपोकी बस्ती के ग्रामीणों ने जमीन और घर के बदले रोजगार, मुआवजा और पुनर्वास की मांग को लेकर बीसीसीएल ब्लॉक 2 कोलियरी को अनिश्चित काल के लिए चक्का जाम करने का फैसला किया है. बंद की पूर्व संध्या पर सिदपोकी बस्ती से विशाल जुलूस निकाला गया और बीसीसीएल ब्लॉक 2 के हॉल नंबर 14 पर पहुंचकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

30 सालों से नहीं मिला मुआवजा

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किशोर ठाकुर ने कहा कि हम बीसीसीएल ब्लॉक 2 क्षेत्र अंतर्गत सिदपोकी बस्ती के निवासी हैं. पिछले 30 वर्षों से बीसीसीएल प्रबंधन ने हमारी जमीन का अधिग्रहण कर हमें नियोजन मुआवजा व पुनर्वास योजना से वंचित रखा गया है. प्रबंधन द्वारा बस्ती के आसपास प्रोजेक्ट चलाने के कारण हमें बिजली, पानी आदि बुनियादी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है. प्रबंधन द्वारा 79 नौकरियों की सहमति के बावजूद केवल 56 नौकरियां दी गईं और 23 नौकरियां नहीं दी गईं. नौकरी का मुआवजा देने के लिए प्रबंधन से बार-बार कहा गया तो सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है.

भुखमरी के कगार पर कई परिवार

किशोर ठाकुर ने कहा कि 30 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नौकरी का मुआवजा नहीं मिलने के कारण हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर है. बुनियादी सुविधाओं के अभाव में हम नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. अपने अधिकारों की मांग के लिए हमने 26 फरवरी से ब्लॉक 2 परियोजना का काम अनिश्चित काल के लिए बाधित करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए आज मशाल जुलूस निकाला गया है.

यह भी पढ़ें:बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग मनमाने तरीके से कर रही हैवी ब्लास्टिंग, दहशत में हैं आसपास के लोग

यह भी पढ़ें:धनबाद में नौनिहालों ने पकड़ी आंदोलन की राहः स्कूल की मांग को लेकर बीसीसीएल आउटसोर्सिंग का काम बंद कराया

यह भी पढ़ें:हिलटॉप आउटसोर्सिंग कोल माइंस के खिलाफ प्रदर्शन, ओबी डंप करने के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details