झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुर्गी दाना फैक्ट्री पर सरकारी भूमि कब्जा करने का आरोप, ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्रबंधन ने कहा- झूठी है बात - Occupation of government land - OCCUPATION OF GOVERNMENT LAND

गिरिडीह के औद्योगिक इलाके में एक भूमि को लेकर ग्रामीण और फैक्ट्री प्रबंधन आमने सामने हैं. ग्रामीणों द्वारा मुर्गी दाना फैक्ट्री पर सरकारी भूमि कब्जा करने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है तो जनप्रतिनिधियों से लिखित शिकायत भी की है.

poultry feed factory
विरोध करते ग्रामीण (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 8:48 PM IST

गिरिडीह:औद्योगिक इलाके में बना रहे मुर्गी दाना फैक्ट्री पर सरकारी भूमि कब्जा करने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. सदर प्रखंड के गादी श्रीरामपुर पंचायत के ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री संचालकों के द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों के द्वारा गिरिडीह के स्थानीय सांसद, विधायक, भू राजस्व के सचिव, डीसी, प्रमुख, उप प्रमुख को पत्र लिखा गया है.

सदर प्रखंड के उप प्रमुख कुमार सौरव, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य शुभांकर गुप्ता समेत अन्य का कहना है कि मौजा गादी श्रीरामपुर में 3.35 एकड़ भूमि जो खतियान में गैरमजरुआ दर्ज है. उक्त जमीन गादी श्रीरामपुर मोहनपुर मुख्य मार्ग नया पावर हाउस के सामने स्थित है. जमीन पर श्री लंगटा बाबा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बल पूर्वक निर्माण कार्य किया जा रहा है. इससे पहले भी निर्माण कार्य पर रोक लगाने के लिए 23 अगस्त को अंचल आधिकारी के समक्ष आवेदन दिया गया लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. अब उक्त जमीन पर 18 सितम्बर से फिर से निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया गया है.

मुर्गी दाना फैक्ट्री पर सरकारी भूमि कब्जा करने का आरोप (ईटीवी भारत)

प्रबंधन ने कहा- रैयती भूमि पर बन रहा डीवीसी का पैनल रूम

इधर श्री लंगटा बाबा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष पांडे ने कहा कि रैयती भूमि पर डीवीसी का पैनल रूम बनाया जा रहा है. जिस भूमि पर पैनल रूम बन रहा है उस भूमि की जमाबंदी कायम है और रसीद भी कटता है. वहीं जिस भूमि को सरकारी भूमि बताया जा रहा है वह भूमि गैर मजरूआ खास है. उस भूमि की भी जमाबंदी कायम है और रसीद भी कटा हुआ है. कुछ लोग जानबूझकर परेशान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details