छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर के उसूर में भालू का हमला, एक ग्रामीण घायल - BEAR ATTACK IN BIJAPUR

बीजापुर के उसूर ब्लॉक में एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया. ग्रामीण की हालत गंभीर बनी हुई है.

BEAR ATTACK IN BIJAPUR
भालू के हमले में ग्रामीण घायल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2025, 10:19 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ का बस्तर इलाका जंगलों से भरा हुआ है. बस्तर के जंगलों में कई खतरनाक जंगली जानवर पाए जाते हैं. बीजापुर जिले जंगलों में भालू का खतरा बना रहता है. बुधवार को बीजापुर के उसूर ब्लॉक चेरामंगी जंगल में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला किया. स्थानीय लोगों के बताया कि जब ग्रामीण जंगल से लकड़ी लेकर लौट रहा था. उस वक्त भालू ने उस पर हमला कर दिया. ग्रामीण का नाम मारू केकम है.

भालू के हमले में बुरी तरह ग्रामीण घायल: गांव वालों ने बताया कि मारू केकम की हालत बेहद गंभीर है. भालू के हमले में घायल होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली. गांव वालों ने मारू केकम को प्रारंभिक इलाज के लिए आवापल्ली अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी स्थिति आवापल्ली अस्पताल में भी नहीं सुधरी. जिसके बाद मारू केकम को इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर ग्रामीण की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.

घायल ग्रामीण के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई में वन विभाग की टीम लगी हुई है. ग्रामीण शाम के समय गांव के पास सटे जंगल गया था. उसी वक्त भालू ने हमला कर दिया. वन विभाग मुआवजा राशि के लिए जानकारी ले रहा है.- भगत, वन परिक्षेत्र अधिकारी, बीजापुर वन मंडल

बीजापुर में ग्रामीणों को कई बार जानवरों के हमले का सामना करना पड़ता है. गांव वालों को लकड़ी बीनने और तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल जाना पड़ता है. इस दौरान वह जानवरों के हमले का शिकार होते हैं. भालू के इस हमले की घटना से उसूर इलाके में दहशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details