उज्जैन: उन्हेल-नागदा मार्ग पर गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई. हादसे से नाराज ग्रामीणों ने एक घंटे तक चक्काजाम कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के समझा-बुझाकर जाम खुलावाय जिससे आवागन शुरू हो सका.
जानकारी के मुताबिक उन्हेल-नागदा मार्ग पर गुरुवार को एलपीजी कंटेनर ने घर से खेत के लिए जा रहे एक ग्रामीण को कुचल दिया. हादसे में ग्राम चक कमेड़ निवासी रमेश राव(55) की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने कंटेनर चालक को पकड़ा लिया और थाने ले आए. वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया. करीब 1 घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्का जाम खुलवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों ने मुआवजे की और कार्रवाई की मांग की.
- ओवरटेक के दौरान भीषण एक्सीडेंट, बाइक सवार हवा में उछलकर गिरा दूर, देखें वीडियो
- तेज रफ्तार में पल्टा सवारी ऑटो, लोगों की जान बर बन आई, देखें खौफनाक वीडियो
सुबह खेत पर पानी देने के लिए घर से निकले थे रमेश राव