उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीडीओ के दफ्तर में सचिव ने गुटखा खाकर मीडियाकर्मी के ऊपर थूका, DSP बोलीं- जांच के बाद होगी कार्रवाई - MISBEHAVED WITH JOURNALIST IN BASTI

शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच. बड़े अफसरों तक भी पहुंचा मामला.

सचिव ने पत्रकार के मुंह पर पान खाकर थूका
सचिव ने पत्रकार के मुंह पर पान खाकर थूका (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 11:21 AM IST

बस्ती : जिले में एक ग्राम विकास अधिकारी ने गुटखा खाकर पीक मीडियाकर्मी के ऊपर थूक दी. घटना विकासखंड कार्यालय रुधौली की है. इस दौरान बीडीओ भी मौजूद थे. मीडियाकर्मी ने अफसरों से सचिव की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के पीछे का कारण खबरों को लेकर नाराजगी बताई जा रही है.

सचिव ने पत्रकार के मुंह पर पान खाकर थूका (Video Credit; ETV Bharat)

मीडियाकर्मी ब्रह्मदेव पांडे का आरोप है कि वह विकासखंड रुधौली कार्यालय गए थे. वह बीडीओ से बातचीत कर रहे थे. जब वे वहां से उठकर जाने लगे तो सचिव आ गए. उन्होंने गुटखे की पीक मेरे ऊपर थूक दी. गाली-गलौज भी की. बीडीओ तक भी इसके छींटे पहुंच गए. बीडीओ ने भी सचिव को डांटा. इसके बाद सचिव वहां से चले गए.

मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक रुधौली से शिकायत की गई. प्रभारी निरीक्षक रुधौली चंदन कुमार द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. लोगों से पूछताछ की गई. फिलहाल अभी तक इस सचिव के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है.

मीडियाकर्मी का आरोप है कि कुछ दिनों पहले डीएम ने एक गांव का दौरा किया था. इस संबंध में उन्होंने कुछ आदेश दिए थे, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया. इस पर उन्होंने यह मुद्दा उठा दिया. इसे लेकर सचिव नाराज हैं. मामले में डीएसपी स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:बस्ती में घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म फिर जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:बस्ती में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, शराब के नशे में आरोपी ने चेहरे पर किए ताबड़तोड़ वार



ABOUT THE AUTHOR

...view details