बस्ती : जिले में एक ग्राम विकास अधिकारी ने गुटखा खाकर पीक मीडियाकर्मी के ऊपर थूक दी. घटना विकासखंड कार्यालय रुधौली की है. इस दौरान बीडीओ भी मौजूद थे. मीडियाकर्मी ने अफसरों से सचिव की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के पीछे का कारण खबरों को लेकर नाराजगी बताई जा रही है.
मीडियाकर्मी ब्रह्मदेव पांडे का आरोप है कि वह विकासखंड रुधौली कार्यालय गए थे. वह बीडीओ से बातचीत कर रहे थे. जब वे वहां से उठकर जाने लगे तो सचिव आ गए. उन्होंने गुटखे की पीक मेरे ऊपर थूक दी. गाली-गलौज भी की. बीडीओ तक भी इसके छींटे पहुंच गए. बीडीओ ने भी सचिव को डांटा. इसके बाद सचिव वहां से चले गए.
मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक रुधौली से शिकायत की गई. प्रभारी निरीक्षक रुधौली चंदन कुमार द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. लोगों से पूछताछ की गई. फिलहाल अभी तक इस सचिव के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है.