विक्रमादित्य सिंह का भाषण (ईटीवी भारत) मंडी: मतदान का समय नजदीक आते ही बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कंगना के गृहक्षेत्र सरकाघाट के बल्द्वाड़ा में आयोजित एक चुनावी जनसभा में विक्रमादित्य सिंह ने उनपर खूब निशाना साधा. उन्होंने कंगना को मंडी जाकर अपना काम संभालने की सलाह दे डाली.
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना मुंबई जाकर अपना काम संभाले, यहां की जिम्मेदारियां वो खुद संभाल लेंगे. कंगना खुद इस बात को कह रही हैं कि वो फिल्में अधूरी छोड़कर आई हैं. ऐसे में यह मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता को तय करना है कि उन्हें कैसा सांसद चाहिए. विक्रमादित्य सिंह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि फिल्मी दुनिया में उनका कोई काम नहीं है, लेकिन अगर वो फिल्मी दुनिया में जाते तो एक-दो फिल्में कर ही लेते, क्योंकि यह कोई बड़ा काम नहीं है.
बीजेपी कर रही क्षेत्रवाद की राजनीति: विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रवाद की राजनीति की जा रही है. कंगना को मंडी की बेटी बताकर भाजपा के लोग वोट हथियाने के लिए क्षेत्रवाद का सहारा ले रहे हैं. वो क्षेत्रवाद की राजनीति में विश्वास नहीं रखते और खुद को किसी क्षेत्र विशेष का बेटा न मानते हुए पूरे प्रदेश का बेटा मानते हैं. वीरभद्र सिंह ने 22 वर्ष मुख्यमंत्री रहते कभी भी प्रदेश को क्षेत्रवाद के नाम नहीं बांटा और पूरे प्रदेश का एक समान दृष्टि से विकास करवाया है. इंडी गठबंधन ने निर्णय लिया है कि केंद्र में उनकी सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा. यह युवाओं के साथ सरासर धोखे वाली योजना है.
अग्निवीरों को सेना में देंगे पक्की नौकरी: कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि एक जवान सरहदों की रक्षा करता है उसके साथ इस प्रकार का भद्दा मजाक नहीं किया जा सकता, जिन्होंने अग्निवीर योजना के लिए आवेदन कर रखे हैं उन्हें दोबारा से आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी और उन्हें सेना में पक्की नौकरी दी जाएगी.
चुनावी दौर में गायब रहा पर्यावरण संतुलन का गंभीर मुद्दा, राजनीतिक दल नहीं गंभीर: गुमान सिंह - Environmental Balance Issue