हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'दुकानों पर पहचान पत्र लगाने के निर्णय का यूपी से कोई लेना देना नहीं, ये हिमाचल के हित की बात' - Vikramaditya on Street Vendors

Vikramaditya Singh on Street Vendors: शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल में हर भोजनालय और फास्ट फूड रेहड़ी पर ऑनर को अपनी ID लगाने के निर्देश जारी किए थे. लोग इसे यूपी की योगी सरकार के निर्णय से जोड़ कर देख रहे थे, लेकिन विक्रमादित्य सिंह ने ANI को दिए बयान में इस बात का खंडन किया है.

विक्रमादित्य सिंह
विक्रमादित्य सिंह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 2:51 PM IST

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला के सबसे बड़े उपनगर संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला सामने आने के बाद से प्रदेशभर में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों का पंजीकरण करने और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पॉलिसी बनाने की मांग होने लगी. बीते दिन शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पारदर्शिता और सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में मालिकों को अपनी पहचान नाम और पते के साथ प्रदर्शित करने के निर्देश जारी किए थे, ताकि ये पता चल सके कि ऑनर कौन से राज्य और किस समाज से संबंध रखता है.

इस तरह की पोस्ट विक्रमादित्य सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की थी. इसके बाद ये कहा जाना लगा कि हिमाचल सरकार भी यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर काम कर रही है. यूपी में भी रेहड़ी फड़ी, स्ट्रीट वेंडर्स और खाने-पीने के दुकानों पर ऑनर को अपना नाम लिखने के निर्देश जारी किए थे.

'यूपी से नहीं है कोई लेना देना'

वहीं, इसे लेकर आज विक्रमादित्य सिंह ने आज न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि, "इसमें यूपी या सीएम योगी आदित्यनाथ का कोई लेना-देना नहीं है. हिमाचल प्रदेश एक अलग राज्य है. हिमाचल और वहां के लोगों के अलग मुद्दे हैं. प्रदेश में अभी हाल ही में जो घटनाक्रम हुए हैं, उसके बाद सरकार संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. प्रदेश में धार्मिक सद्भाव और शांतिपूर्ण माहौल बनाना ये हमारा दायित्व बनता है. इसलिए एक सर्वदलीय कमेटी भी बनाई गई है, ताकि सबकी बात को सुना जाए और लोगों की जो भी आशंकाएं हैं. खासकर व्यापार मंडलों, रेहड़ी-फड़ी वालों की बातों को भी सुना जाए. हम आने वाले समय में इन चीजों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेंगे. इसका किसी राज्य से लेना देना नहीं हैं. ये सिर्फ हिमाचल और यहां के लोगों के हितों के लिए हैं".

गौरतलब है कि विक्रमादित्य सिंह ने बीते दिन कहा था, "उत्तर प्रदेश में भी रेहड़ी फड़ी वालों के लिए ये मेंडेटरी किया गया है कि अपना नाम और आईडी लगानी होगी. हमने भी यहां पर मजबूती से इसे लागू करने का निर्णय लिया है. जो भी दुकान या रेहड़ी फड़ी लगाता है तो उसे अपना आईडी, क्लीयर आइडेंटिफिकेशन करनी होगी. वैसे भी स्ट्रीट वेंडिंग कमेटी बन चुकी है. उन्हें आईडी दिया जाएगा और उन्हें ये डिस्प्ले करना होगा. ताकि आने वाले समय में कोई भी समस्या आती है तो पारदर्शिता से कार्रवाई की जा सके".

'कब तक अपनी बात पर टिके रहेंगे विक्रमादित्य सिंह'

वहीं, जयराम ठाकुर ने भी विक्रमादित्य सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि, 'विक्रमादित्य सिंह कह रहे हैं कि बाहर से आने वाले लोगों की वेरिफिकेशन होनी चाहिए. बात तो ठीक कही है. अब मुझे मालूम नहीं है कि विक्रमादित्य सिंह इस पर कब तक टिके रहते हैं.'

ये भी पढ़ें:यूपी की तर्ज पर हिमाचल में रेहड़ी फड़ी वालों को नाम और आईडी लगानी पड़ेगी

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर ने किया विक्रमादित्य का समर्थन, कहा-कब तक अपनी बात पर टिके रहेंगे ये मालूम नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details