हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर कसा तंज, बताया- कांग्रेस की सबसे बड़ी स्टार प्रचारक - Vikramaditya FB post on Kangana - VIKRAMADITYA FB POST ON KANGANA

Vikramaditya Singh Targets Kangana: मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया में कंगना रनौत को लेकर पोस्ट शेयर की है. जिसमें विक्रमादित्य सिंह ने लिखा है कि- हमारी बड़ी बहन हमारी सबसे बड़ी "स्टार प्रचारक" है. वहीं, लोगों के बीच ये पोस्ट अब चर्चा का विषय बन गई है.

VIKRAMADITYA FB POST ON KANGANA
विक्रमादित्य सिंह ने फेसबुक पोस्ट पर कंगना रनौत पर कसा तंज (Vikramaditya Singh fb)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 8:15 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत और प्रदेश में राजनीति के किंग रहे छह बार के मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र के बेटे विक्रमादित्य के बीच चुनावी मुकाबला होने से मंडी हॉट सीट बन गई है. मंडी संसदीय सीट पर कंगना रनौत भाजपा के टिकट पर पहली बार अपना भाग्य आजमा रही हैं. वहीं, कांग्रेस ने उनके मुकाबले में शिमला ग्रामीण से दो बार के विधायक एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह को चुनावी रणभूमि में उतारा है. ऐसे में मंडी सीट पर दो युवा नेताओं के बीच मुकाबला होने से चुनावी सभाओं में एक दूसरे के खिलाफ तीखे बयान भी दिए जा रहे है. जो देश भर के मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं.

कंगना रनौत को बताया अपना स्टार प्रचारक

हिमाचल में इस बार लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह की एंट्री से देश भर की नजर मंडी सीट पर घटित होने वाले सियासी घटनाक्रम पर है. हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे के खिलाफ व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप लगाए जाने से शब्दों की मर्यादा भी टूटी है, लेकिन इस बीच दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे को छोटा भाई और बड़ी बहन के संबोधन कर लोगों हैरानी में भी डाला है. इसी कड़ी में मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को अपना स्टार प्रचारक बताया है. जोकि लोगों के बीच में चर्चा का विषय बनी है.

'कंगना की वजह से मिल रहा लोगों का आशीर्वाद'

मंडी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया में कंगना रनौत को लेकर पोस्ट शेयर की है. जिसमें विक्रमादित्य सिंह ने लिखा है कि, 'हमारी बड़ी बहन हमारी सबसे बड़ी "स्टार प्रचारक" हैं, जितना ज्यादा बोलती हैं, उतना ही जनता हमें और आशीर्वाद देती है. आपको हमारी शुभकामनाएंं.' वहीं, कुछ दिन पूर्व ही विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें उन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद महेश्वर सिंह और अक्टूबर 2021 में मंडी सीट से लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार रहे ब्रिगेडियर खुशाल सिंह को टिकट न मिलने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. विक्रमादित्य सिंह की ये पोस्ट सियासी चर्चाओं में रही थी.

मंडी के शोर में दब गया तीन सीटों का चुनाव प्रचार

मंडी सीट पर कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच टक्कर से मुकाबला रोचक बन गया है. बॉलीवुड क्वीन और राज घराने के बीच चुनावी जंग होने से प्रदेश सहित देश भर के मीडिया की नजर मंडी सीट पर है. यहां आए दिन दोनों ही उम्मीदवारों के बयान लोगों के बीच में भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. ऐसे में हिमाचल में अन्य तीनों लोकसभा सीटों पर चल रहा चुनाव प्रचार मंडी की हॉट सीट के शोर में दब गया है.

ये भी पढ़ें:इंडी गठबंधन के लोग एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे, नेता सीटें छोड़कर नामांकन वापस ले रहे: अनुराग ठाकुर

ये भी पढे़ं: केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही खत्म होगी अग्निवीर योजना: आनंद शर्मा

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, विक्रमादित्य के निजी जीवन पर टिप्पणी करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details