कुल्लू: मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह प्रचार में जुट गए हैं. जनसभाओं में वो बीजेपी और खासकर कंगना रनौत पर हमलावर नजर आते हैं. लेकिन उनके निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी रहते हैं. कुल्लू दौरे के दौरान उन्होंने एक बार फिर जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है और कहा है कि जयराम ठाकुर ने हिमाचल से जुड़े कोई काम नहीं करवाए क्योंकि वो दिल्ली जाकर पीएम मोदी को सिर्फ टोपी, माला और शॉल पहनाकर आ जाते थे.
जयराम ठाकुर के साथ पीएम मोदी पर चुटकी
विक्रमादित्य सिंह मंडी सीट से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. उनके मुताबिक दिल्ली में हिमाचल की आवाज उठाने वाला कोई चाहिए. वो सिर्फ मंडी ही नहीं पूरे हिमाचल की आवाज और मुद्दों को केंद्र में रखेंगे.
"जयराम जी हिमाचल के मुद्दे केंद्र में नहीं उठाते है. वो जब भी मोदी जी के पास जाते हैं. उन्हें शॉल, टोपी, माला पहनाकर वापस आ जाते हैं. पीएम मोदी के सामने जयराम ठाकुर की जुबान नहीं खुलती है. किसी को तो हिमाचल का आइना दिल्ली में दिखाना पड़ेगा. हिमाचल की परिस्थिति, धरातल की हकीकत दिखानी पड़ेगी. हिमाचल की आवाज पहुंचानी पड़ेगी. कहना पड़ेगा कि उस आवाज को सुनिये और उनपर अमल कीजिये, काम कीजिये. सिर्फ यहां आकर और सेपू बड़ी खाकर काम नहीं चलने वाला" - विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस उम्मीदवार, मंडी लोकसभा सीट
सेपूबड़ी का जिक्र करके विक्रमादित्य सिंह ने एक तरह से पीएम मोदी पर भी चुटकी ली है. दरअसल पीएम मोदी हिमाचल के प्रभारी रहे हैं और हिमाचल को अच्छी तरह से जानते हैं. वो अपने भाषणों में हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं और यहां के खान-पान से लेकर संस्कृति और प्राकृतिक खूबसूरती का जिक्र करते हैं. उन्होंने कई बार अपने भाषणों में सेपू बड़ी के स्वाद का जिक्र भी किया है.