उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आप भी रहे सावधान! रजिस्ट्रेशन के नाम पर चारधाम यात्रियों से हो रही ठगी, पुलिस ने दर्ज किए चार मुकदमें - fake registration case

उत्तराखंड चारधाम के तीर्थ यात्रियों से धोखाधड़ी करना कुछ ट्रेवल्स एजेंसियों को भारी पड़ गया. विकासनगर में पुलिस ने हरिद्वार की चार ट्रेवल्स एजेंसियों के खिलाफ तीर्थ यात्रियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन देने का मुकदमा दर्ज किया है.

vikasnagar
विकासनगर कोतवाली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 25, 2024, 10:14 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड सरकार ने चारधाम में तीर्थ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 30 मई तक बंद कर रखे है. वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी 20 जून तक फुल है. भक्तों की इसी मजबूरी को फायदा उठाकर कुछ टूर एंड ट्रेवल्स वाले रजिस्ट्रेशन का नाम पर लोगों से ठगी कर रहे है. रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी का ऐसा ही मामला देहरादून जिले के विकासनगर से सामने आया है.

दरअसल, चारधाम यात्रा मार्ग के सभी रूटों पर पुलिस और प्रशासन की तरफ से रजिस्ट्रेशन चेक किए जा रहे है. चारधाम की कैरिंग कैपेसिटी के हिसाब से ही श्रद्धालुओं की आगे भेजा जा रहा है. इसीलिए जगह-जगह चेकिंग हो रही है. बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी श्रद्धालु को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. ऐसे हालात में ट्रेवल एजेंट श्रद्धालुओं को गुमराह कर उन्हें फर्जी रजिस्ट्रेशन थमा दे रहे है और उसके नाम पर श्रद्धालुओं से मोटा पैसे भी ले ले रहे है.

शनिवार को भी ऐसा ही हुई है. विकासनगर के पास डाकपत्थर में जब पुलिस ने श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन टूरिस्ट केयर उत्तराखंड के ऐप पर चेक किया तो फर्जी निकला, जिसके बाद महाराष्ट्र के गोविंद भिकाजी ने हरिद्वार के एकता यात्री संघ और सचदेवा ट्रेवल्स के खिलाफ तहरीद दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सुरत गुजरात के यात्री हिनु सेंलर ने मां गंगा ट्रैवल्स हरिद्वार के संचालक के खिलाफ फर्जी रजिस्ट्रेशन करने संबंधित तहरीर दी. इसके अलावा तिरूवनंतपुरम केरल निवासी प्रदीप ने हरिद्वार में चारधाम यात्रा का आफलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर धोखधडी करने के संबंध मे प्रार्थना पत्र दिया.

भिलवाड़ा राजस्थान निवासी महेश चंद्र ने पूर्णा ट्रेवल्स हरिद्वार के संचालक पर फर्जी रजिस्ट्रेशन चारधाम यात्रा कराने के संबंध मे प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया.

सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह ने कहा कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जिसका फायदा उठाते हुए कुछ ट्रेवल्स एजेंसी और अन्य लोग यात्रियों को फर्जी रजिस्ट्रेशन थमा दे रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

पढ़ें--.

ABOUT THE AUTHOR

...view details