हरिद्वार:उत्तराखंड निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. प्रदेश के नगर निगमों के परिणाम आने अभी भी बाकी हैं. वहीं प्रदेश के सबसे बड़े जिले हरिद्वार नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी से आगे चल रही हैं. जबकि 30 वाडों के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. वहीं वार्ड नंबर 12 के पार्षद पद का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. सीट पर एक वोट से भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
हरिद्वार के भल्ला इंटर कॉलेज में निकाय चुनाव की मतगणना जारी है. हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 12 निर्मला छावनी से निर्दलीय प्रत्याशी विकास कुमार (विक्की) महज एक वोट से चुनाव हार गए. चुनाव हारने के बाद विकास कुमार ने हंगामा खड़ा कर दिया और प्रशासन से रिकाउंटिंग कराने की मांग की. रिकाउंटिंग न होने से नाराज विकास कुमार ने खूब हंगामा किया बार-बार रिकाउंटिंग की मांग करते रहे. लेकिन प्रशासन ने रिकाउंटिंग कराने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद मौके पर पुलिस बल को बुलाना पड़ा और फिर पुलिस ने विकास कुमार को मतगणना स्थल से बाहर किया.