दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतिशी ने सीवर की समस्या पर CS को लिखा पत्र, BJP बोली- नाकाम‍ियों को छुपा रही केजरीवाल सरकार - Atishi Directs Chief Secretary - ATISHI DIRECTS CHIEF SECRETARY

आतिशी की ओर से सीवर के ओवरफ्लो होने की समस्या पर मुख्य सचिव को लिखे पत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने हैरानी जताई है. उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी नाकामियों और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए ठीकरा मुख्य सचिव पर फोड़ना चाहती है.

delhi news
सीवर के ओवरफ्लो होने की समस्या पर आर-पार (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 18, 2024, 10:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पीडब्लूडी, जल और वित्त मंत्री आतिशी की ओर से द‍िल्ली की कॉलोनियों में सीवर के ओवरफ्लो होने की समस्या पर मुख्य सचिव के प्रति नाराजगी जताने पर हैरानी जताई है. उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल सरकार अपनी नाकामियों और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए ठीकरा मुख्य सचिव पर फोड़ना चाहती हैं. आतिशी ने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में स्वयं ही स्वीकार किया है कि सरकार के विभिन्न विभागों में आपसी तालमेल न होने के कारण अनेक कॉलोनियों के सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों को यह समझना चाहिए कि यह विभागों के आपसी तालमेल का नहीं, बल्कि मंत्रियों के बीच आपसी तालमेल न होने का संकेत है. यही कारण है कि पिछले 10 सालों में न तो मंत्री आपस में तालमेल बिठा पाए और न ही जनता की समस्याओं की तरफ ध्यान दे पाए.

गुप्ता ने कहा कि पिछले 10 सालों में सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है. उन्होंने याद दिलाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह कारखानों और सीवरों का गंदा पानी यमुना में नहीं गिरने देंगे ताकि यमुना को साफ किया जा सके और इसमें डुबकी लगाई जा सके. अब धीरे-धीरे अरविंद केजरीवाल के ये वादे सिर्फ वादे ही बनकर रह गए. पारदर्शिता के साथ शासन चलाने का वादा करने वाले मुख्यमंत्री के शासन में ही कभी सरप्लस फण्ड वाला विभाग 'दिल्ली जल बोर्ड' आज 75 हजार करोड़ के घाटे में चल रहा है.

गुप्ता ने आतिशी की ओर से पत्र में केवल कुछ ही कॉलोनियों के नाम दिए जाने पर आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि मंत्री को यह पता होना चाहिए कि केवल कुछ कॉलोनियों में ही नहीं, बल्कि दिल्ली की हर कॉलोनी सीवर ओवरफ्लो होने की समस्या से जूझ रही है. इसका कारण केवल बारिश के पहले इन सीवरों और नालों की डी-सिल्टिंग यानी सफाई न होना है और यह उसी का नतीजा है कि आज हर सीवर ओवरफ्लो हो रहा है और इससे निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर फैल कर बीमारियों का कारण बन रहा है.

नेता प्रतिपक्ष ने राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत और गाजीपुर में महिला व बच्चे की मौत का ज‍िम्‍मेदार भी द‍िल्‍ली सरकार को ठहराया है. उन्‍होंने कहा कि आम आदमीं पार्टी को मुख्य सचिव पर ठीकरा फोड़ने से पहले यह जान लेना जरूरी था क‍ि पिछले 10 साल में दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता के लिए क्या-क्या काम किया.

ये भी पढ़ें:आतिशी ने चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र, कहा- 'सीवर ओवरफ्लो पर लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं, तुरंत करवाएं समाधान'

ये भी पढ़ें:दिल्ली में लोगों को मिलेंगे सस्ते फ्लैट!, रक्षाबंधन पर DDA लॉन्च करेगा तीन आवासीय स्कीम, जानिए पूरी डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details