श्योपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर श्योपुर की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत की लिए जनता से वोट मांगे और बड़ा रोड शो किया. इसके बाद रामनिवास रावत ने सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा सहित कई नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया.
रामनिवास रावत ने दाखिल किया नामांकन
विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक क्षेत्र में चर्चाओं के साथ पार्टियों के अपने-अपने प्रत्याशी पर्चा दाखिला करा रहे हैं. वहीं गुरुवार को श्योपुर जिले में विजयपुर विधानसभा-2 क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत ने डॉ मोहन यादव के साथ हजारों समर्थकों को लेकर एक बड़ा रोड शो किया. रोड़ शो विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सुनवई तिराहे तक निकाला गया. इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास अपने समर्थकों के साथ विजयपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया. इसके बाद गणेश महाविद्यालय के परिसर में मुख्यमंत्री ने एक बड़ी आमसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही रामनिवास रावत के पक्ष में वोट करने की अपील जनता से की.
विकास होता रहा तो घर भी बैठ जाऊंगा
भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'जब मैं स्टूडेंट लाइफ में था, तब भी भाजपा से ही जुड़ा था, लेकिन किसी वजह से मैं कांग्रेस में चला गया. अब मेरी घर वापसी हो गई है. मैं किसी शर्त या कांटेक्ट के तहत बीजेपी में नहीं आया हूं. न ही मैंने मंत्री बनाने के लिए कहा. मैं केवल मेरे क्षेत्र की जनता के विकास के लिए भाजपा में शामिल हुआ हूं. मुझे अगर यह कह दिए जाएगा कि तुम घर बैठ जाओ और चुनाव मत लड़ो और विकास होता रहेगा तो मैं विजयपुर के विकास के लिए घर भी बैठने के लिए तैयार हूं.