पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में हो रहे रोड शो पर तेजस्वी यादव द्वारा साधे गए निशाने का बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नौकरी में कमाई और यहां के उग्रवादी और अपराधियों को सदन में पहुंचाने में लगे हैं. इन सब पर उनको जवाब देना चाहिए.
विजय सिन्हा का लालू-तेजस्वी पर हमला:विजय सिन्हा ने कहा कि आज लोगों के लिए रोजगार, बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर पीएम मोदी ने सभी की जिंदगी को प्रकाशमय बना दिया है. लेकिन लालू यादव और उनके पुत्र अपराधी उग्रवादी को सदन तक पहुंचाते हैं. इससे लोगों के बीच क्या संदेश देते हैं? बिहार की क्या गरिमा बढ़ती है?
"प्रधानमंत्री बिहार में रेगुलर आते हैं. बिहार के प्रति उनका स्नेह है. बिहार को विकसित करने के लिए पीएम मोदी प्रयासरत हैं. अपराधी उग्रवादी और भ्रष्टाचारी मानसिकता से मुक्ति बहुत जरूरी है. इस मुक्ति के लिए राजद के लालटेन को बुझाना आवश्यक है."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार
'लालू करते हैं तुष्टिकरण की राजनीति':उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव मुसलमानों को आरक्षण देने का नहीं मुसलमानों के वोट के तुष्टिकरण का काम कर रहे हैं. ये लोग उग्रवादी आतंकवादी अपराधी से भी वोट मिलेगा तो उसको भी आरक्षण के दायरे में लाने वाले लोग हैं. यह सनातन के संतान जो हमारे दलित अति पिछड़ा और जो संविधान निर्माता ने इनको अधिकार दिया था उसके अधिकार का हनन करने वाले लोग हैं.