दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विजय नायर ने डेढ़ साल पहले ही कहा था वह केजरीवाल को नहीं आतिशी व सौरभ को रिपोर्ट करते हैं: जैस्मिन शाह - Aam Aadmi Party leader Jasmine Shah - AAM AADMI PARTY LEADER JASMINE SHAH

AAP leader Jasmine Shah: आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह ने कहा कि विजय नायर ने डेढ़ साल पहले ही कहा था वह केजरीवाल को नहीं आतिशी व सौरभ को रिपोर्ट करते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 1, 2024, 5:23 PM IST

आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह और दिलीप पांडेय

नई दिल्ली: कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान ED की ओर से कहा गया है कि केजरीवाल ने बयान दिया है कि शराब नीति घोटाले में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे. इस पर आम आदमी पार्टी के नेता जैस्मिन शाह और दिलीप पांडेय ने कहा कि डेढ़ साल पहले जब विजय नायर को गिरफ्तार किया था. उस वक्त ही उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री नहीं सौरभ भारद्वाज और आतिशी को रिपोर्ट करता है.

वहीं जैस्मिन शाह ने कहा कि आज ED ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाए. इससे यह साफ हो गया कि भाजपा और ED की मंशा अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना नहीं बल्कि उन्हें गिरफ्तार करना था.

ये भी पढ़ें: ईडी ने अरविंद केजरीवाल के फोन को अनलॉक करने के लिए एप्पल को लिखा पत्र

जैस्मिन शाह ने कहा कि डेढ़ साल पहले खुद विजय नायर ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रिपोर्ट नहीं करता है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था. आज इस पुरानी बात को ED ने कोर्ट में फिर से रखा. क्योंकि रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित महारैली को देखकर भाजपा के लोग घबरा गए हैं. एक अरविंद केजरीवाल को उन्होंने गिरफ्तार किया लेकिन आज सैकड़ों केजरीवाल खड़े हो गए हैं.

अरविंद केजरीवाल को रिहा करने की मांग उठी. इन्होंने सोचा था कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर एक हफ्ते जेल में डालेंगे तो पार्टी बिखर जाएगी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी को यह समझ में आ गया है कि एक नेता को गिरफ्तार करने से पार्टी बिखरने वाली नहीं है. ऐसे में वे और नेताओं को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रहे हैं, तभी आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम आया है. जबकि डेढ़ साल पहले से इनके नाम दर्ज हैं. जैस्मिन शाह ने कहा कि भाजपा और ED अरविंद केजरीवाल को पहले से ही गिरफ्तार करना चाहते थे जिससे लोकसभा चुनाव में वे प्रचार ना कर सकें और पार्टी को तोड़ा जा सके.

विधायकों को खरीदने का किया जा रहा प्रयास

जैस्मिन शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार होते ही पार्टी के विधायकों को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है. विधानसभा में हमारे विधायक ऋतुराज ने बताया कि कल एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें 25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया. AAP न छोड़ने पर ईडी और सीबीआई को पीछे लगाने की भी धमकी दी गई. साथ ही अपने साथ 10 और विधायकों को लाने पर मंत्री बनाने का भी लालच दिया गया. इससे जाहिर है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ऑपरेशन लोटस चला रही है. भारतीय जनता पार्टी को पता है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बावजूद आम आदमी पार्टी को नहीं तोड़ सकते. दिलीप पांडेय ने कहा कि बिना किसी सबूत के अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. अब ये लोग दिल्ली को राष्ट्रपति शासन की ओर धकेलेंगे.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में, भागवत गीता, रामायण सहित पढ़ने को मांगी तीन किताबें

ABOUT THE AUTHOR

...view details