बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री बनने के पीछे की कहानी, सीमांचल के कमजोर किले को मजबूत करने के लिए NDA ने विजय मंडल पर लगाया दांव - MINISTER VIJAY MANDAL

सीमांचल में किस तरह से एनडीए को मजबूत किया जाए इसको लेकर बीजेपी ने रणनीति बनायी. विजय मंडल को मंत्री बनाया. पढ़ें इनसाइड स्टोरी.

MINISTER VIJAY MANDAL
मंत्री विजय मंडल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 26, 2025, 10:53 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 11:11 PM IST

पटना :भारतीय जनता पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव को साधने के लिए कदम दर कदम बढ़ रही है. सीमांचल को साधने के लिए पार्टी ने खास रणनीति बनाई है. अररिया जिले के कद्दावर नेता विजय मंडल को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. एनडीए विजय मंडल के जरिए सीमांचल को साधने की तैयारी कर रहा है.

1995 में विजय मंडल बने थे विधायक :विजय मंडल अति पिछड़ा समाज से आते हैं. ऐसे में अति पिछड़ा वोटवैंक को साधने के लिए विजय मंडल को कैबिनेट में शामिल कराया गया है. विजय मंडल केवट जाति से आते हैं. बिहार में अति पिछड़ा आबादी 36.01% से अधिक है. विजय मंडल सिकटी से विधायक हैं. पहली बार विजय मंडल 1995 में आनंद मोहन की पार्टी बिहार पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे.

विजय मंडल से खास बातचीत (Etv Bharat)

लालू यादव की सरकार में रह चुके हैं मंत्री :विजय मंडल का राजनीतिक जीवन उतार-चढ़ाव वाला रहा है. 1995 में बिहार पीपुल्स पार्टी की टिकट पर विधायक बनने के बाद विजय मंडल आरजेडी में शामिल हो गए थे. 2000 में राजद ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय चुनाव लड़े और विधायक बने. विधायक बनने के बाद विजय मंडल फिर लालू प्रसाद यादव के साथ चले गए.

विजय मंडल हैं भाजपा के सचेतक :2009 में विजय मंडल लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़े और जीत हासिल की. इसके बाद वह भाजपा में चले गए. 2015 के विधानसभा चुनाव में सिकटी विधानसभा क्षेत्र से वह विधायक बने. 2020 में भी उन्होंने जीत हासिल की. फिलहाल विजय मंडल भारतीय जनता पार्टी के सचेतक हैं. उन्हें सरकार में मंत्री बनाया गया है.

ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)

'सीमांचल में NDA को मजबूत करूंगा' : ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान विजय मंडल ने कहा कि पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी दी है उसे मैं बखूबी निभाने का काम करूंगा. सीमांचल इलाके में एनडीए पहले से मजबूत है, मैं एनडीए को और मजबूत करने के लिए काम करूंगा.

''आने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा. सीमांचल का इलाका बाढ़ प्रभावित है और बाढ़ प्रभावित इलाकों के विकास के लिए मैं काम करूंगा.''- विजय मंडल, नव नियुक्त मंत्री

ये भी पढ़ें :-

जानिए क्यों बाहुबली छवि के नेता राजू सिंह को बनाया गया बिहार में मंत्री

कौन हैं कृष्ण पटेल मंटू, जिन्हें BJP ने नीतीश कैबिनेट में बनाया मंत्री

Last Updated : Feb 26, 2025, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details