पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच पक्ष और विपक्ष में पलटवार का दौर जारी है. आरजेडी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी के बयान का जवाब देते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. अब इसे लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का यही संस्कार है और यह संस्कार साफ दिखाता है कि वह किसी भी हद तक गिरकर चुनाव में सिर्फ जनता का वोट लेना चाहते हैं, लेकिन जनता सब कुछ जानती है.
"इस तरह की मानसिकता राजद के स्वभाव में है. राजद के स्वभाव में ही उद्दंडता है, राजद के स्वभाव में ही जंगल राज की मानसिकता है."- विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार
'नीतीश कुमार के पत्र ने खोला आरजेडी की पोल':आगे विजय सिन्हा ने कहा कि जनता जानती है कि किस तरह से यह लोग वोट लेकर गद्दी पर बैठ जाते हैं और भ्रष्टाचार करने लगते हैं. उन्होंने आरजेडी पर लोगों के अपमान करने का भी आरोप लगाया और कहा कि ऐसे लोगों का जनता कभी भी साथ नहीं देगी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के दो तिहाई युवाओं को यह बताने के लिए पत्र लिखा है कि किस तरह से आरजेडी जब सत्ता में थी तो बिहार में शासन चला करता था, किस तरह से लोग भयभीत थे और यहां सड़क, अस्पताल और विद्यालय की किस तरह की व्यवस्था हो गई थी.
कांग्रेस पर भी साथा निशाना: डिप्टी सीएम ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह का बयान अभी आरजेडी के नेता चुनावी सभा में दे रहे हैं कहीं भी लालू राज का जिक्र क्यों नहीं करते हैं. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर भी पलटवार किया और कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर तरह-तरह के बयान देते हैं उनका अपना मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. पहले चरण में जिस तरह से चुनाव हुआ है और जनता ने एनडीए उम्मीदवारों का साथ दिया है, उससे कांग्रेस के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर गलत बयान बाजी कर रहे हैं. जनता सब देख रही है समय आ गया है कि जनता इनके बयानों का उत्तर वोट से देने का काम करेगी.