दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जहां जिले के अलीनगर प्रखंड के हरियठ पंचायत के पूर्व मुखिया रज्जी आलम के यहां निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की. यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई. जिसे पटना के डीएसपी शिव कुमार शाह के नेतृत्व में किया गया.
पैतृक गांव और निवास स्थल पर छापेमारी: मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी पूर्व मुखिया रज्जी आलम के पैतृक गांव हरियठ और उनके निवास स्थल सारामोहनपुर पर की गई. इस दौरान निगरानी टीम को जमीन से जुड़े कई दस्तावेज और फ्लैट के कागजात मिला है. बता दें कि दोनों जगहों को मिलाकर कुल 20 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की.
निगरानी थाने में एफआईआर दर्ज:इस दौरान मौके पर निगरानी ब्यूरो पटना के डीएसपी शिव कुमार शाह ने बताया कि पूर्व मुखिया अलीनगर पंचायत के मोहम्मद रजी अहमद के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का शिकायत मिला था. जिसकी जांच निगरानी के द्वारा की गई. जांच के बाद इनके ऊपर 89 लाख 16 हजार 61 रुपए का मामला प्रथम दृष्ट्या बना. इसके बाद निगरानी के द्वारा निगरानी थाने में एफआईआर 12 जून को दर्ज की गई.