देहरादूनः विजिलेंस की टीम ने खेल विभाग कोटद्वार जिला पौड़ी के हॉकी सरकारी सहायक कोच को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों शशिधर स्टेडियम गाड़ीघाट कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया है. टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
घटना के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई कि पौड़ी की अंडर 19 पुरुष हॉकी टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत पिथौरागढ़ में प्रतिभाग करवाने के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी पौड़ी ने उसके भाई को मैनेजर नियुक्त किया था. पीड़ित (शिकायतकर्ता का भाई) जो कि हॉकी का प्राइवेट कोच है, जिसने द्वारा 6 नवंबर 2023 को पौड़ी की 14 सदस्य हॉकी टीम को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करवाने के लिए पिथौरागढ़ ले जाया गया. टीम का आने-जाने और खाने का कुल खर्चा 40 हजार रुपए उसके द्वारा खुद वहन किया गया. हालांकि, उसका भुगतान खेल विभाग द्वारा 27 नवंबर 2023 को नियम के अनुसार कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर RTO का प्रशासनिक अफसर हल्द्वानी में रिश्वत लेते गिरफ्तार, RC बनाने के एवज में मांगी थी घूस