कुल्लू: जिला कुल्लू में रिश्वत मामले में गिरफ्तार कुल्लू खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त और खाद्य सुरक्षा अधिकारी की संपत्ति को जांच शुरू हो गई है. विजिलेंस की दो टीमों ने महिला अधिकारी के दो ठिकानों में दबिश दी. विजिलेंस कुल्लू की टीम ने जिला मुख्यालय स्थित आवास में रेड कर यहां के रिकार्ड अपने कब्जे में लिए हैं. वहीं, विजिलेंस ऊना की एक टीम उनके घर में कार्रवाई की है. यहां टीम के हाथ कुछ नहीं लगा है. होटल कारोबारी से रिश्वत मांगने के मामले में फंसी महिला अधिकारी की कई जगह संपत्ति अर्जित की गई है. मनाली में एक संपत्ति है, जिसकी विजिलेंस में अलग से जांच चल रही है.
डीएसपी विजिलेंस कुल्लू अजय कुमार ने बताया, "शनिवार को दो टीमों ने आरोपियों की घर में रेड की है. इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित तीन आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है."आरोपियों गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ने कागजी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया. रिमांड पर लेने के लिए विजिलेंस ने कोर्ट में अर्जी दी थी. रिश्वत के मामले में अब विजिलेंस के अधिकारी तीनों से पूछताछ करेंगे.