मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में पिता-पुत्र की करतूत, मामूली विवाद में युवा किसान पर चढ़ाया ट्रैक्टर, मौत - vidisha young farmer murder case - VIDISHA YOUNG FARMER MURDER CASE

विदिशा जिले में मामूली विवाद में पिता-पुत्र एक युवा किसान के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. घटना में युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है.

VIDISHA YOUNG FARMER MURDER CASE
विदिशा में पिता-पुत्र की करतूत, मामूली विवाद में युवा किसान पर चढ़ाया ट्रैक्टर, मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 9:01 PM IST

विदिशा में पिता पुत्र ने किसान पर ट्रैक्टर चढ़ाया

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बड़ी घटना सामने आई है. यहां जिले के ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरखेड़ा के ग्राम खेरूआ पडरात में दो पक्षों में बीच मामूली बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पिता-बेटे ने दूसरे पक्ष के एक युवक के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाकर उसकी हत्या कर दी. घटना में युवा किसान ने दम तोड़ दिया है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विवाद में बाप-बेटे ने युवक पर चढ़ाया ट्रैक्टर

थाना प्रभारी सीमा राय ने बताया कि 'मृतक बावलिया गांव का रहने वाला है. मृतक की शिनाख्त संदीप सिंह लोधी के रूप में हुई है.' वहीं एक ग्रामीण ने बताया कि संदीप लोधी के खेत में कुएं की खुदाई चल रही थी. खुदाई के दौरान कुएं की मिट्टी पास के खेत में चली गई. जिसेक बाद खेत मालिक लक्ष्मी लोधी इस बात पर विवाद करने लगा. उस समय तो आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया. वहीं गुरुवार रात को संदीप कुएं का पानी देखने गया था. उसी दौरान खेत में लक्ष्मी और उसका बेटा हेमेंद्र खेत में ट्रैक्टर से प्लाऊ कर रहे थे. जहां एक बार फिर से दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई. जिस पर गुस्साए बाप-बेटे ने संदीप के उपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई.

यहां पढ़ें...

कार से 3 युवकों को उड़ाने का भयानक वीडियो, गलती सिर्फ इतनी थी कि गाड़ी पर हाथ रख दिया था - DRIVER TRIED TO CRUSH 3 Man

खून का प्यासा पति! पत्थरों से कुचलकर पत्नी की हत्या, परिजनों से बोला- 'मैंने उसे मार डाला' - Husband Murder Wife In Burhanpur

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया

घटना की जानकारी मिलते ही ग्यारसपुर थाना प्रभारी सीमा राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. इसके साथ ही एफएसएल की टीम भी जांच करने घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्यारसपुर अस्पताल पहुंचा दिया है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि 'एक ही समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया था. ट्रैक्टर से दबने से एक की मौत हो गई है. पुलिस की टीम और फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details