मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा में मिले 597 गिद्ध, मोहन यादव ने की तारीफ, तस्वीरें बना देगी दिन - VIDISHA VULTURES COUNTING

मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और अभ्यारण्य सहित कई स्थानों पर गिद्धों की गणना की गई. विदिशा में गिद्धों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई.

VIDISHA VULTURES COUNTING
विदिशा में मिले 597 गिद्ध (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 4:23 PM IST

विदिशा:मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से वन्यजीव संरक्षण को लेकर एक उत्साहजनक खबर सामने आई है. हाल ही में हुई गिद्धों की गणना में सकारात्मक आंकड़े दर्ज किए गए हैं. जहां वर्ष 2024 में जिले में कुल 432 गिद्ध थे, वहीं 2025 में इनकी संख्या बढ़कर 597 हो गई है. यह न केवल वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों की सफलता को दर्शाता है, बल्कि विदिशा जिले के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

मोहन यादव ने विदिशा की सराहना की

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस खबर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए विदिशा वन विभाग की सराहना की है. खास बात यह रही कि उन्होंने गिद्धों की गणना के दौरान खींची गई तस्वीरों को भी पोस्ट किया है. जिससे विदिशा को और अधिक पहचान मिली. विदिशा वन मंडल अधिकारी हेमंत यादवने बताया कि "गिद्धों की संख्या में यह वृद्धि विभाग की योजनाओं और निरंतर प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने कहा, गिद्धों की संख्या को और अधिक बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है."

विदिशा में गिद्धों की गिनती (ETV Bharat)
विदिशा में बढ़ी गिद्धों की संख्या (ETV Bharat)

विदिशा में गिद्ध संरक्षण पार्क बनाने की योजना

गिद्धों के संरक्षण के लिए विदिशा में एक विशेष पार्क बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. हेमंत यादव ने बताया कि वन विभाग ने इस परियोजना के लिए पी (स्थान) के पास जमीन की मांग की है, जहां गिद्धों के लिए एक सुरक्षित पार्क विकसित किया जाएगा.

विदिशा में गिद्धों की मनमोहन तस्वीरें (ETV Bharat)
विदिशा में गिद्ध संरक्षण पार्क बनाने की योजना (ETV Bharat)

वहीं इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए हेमंत यादव कहा, "मुख्यमंत्री द्वारा विदिशा के फोटोग्राफरों की खींची गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया जाना, पूरे जिले के लिए गर्व की बात है."

मोहन यादव ने विदिशा वनक्षेत्र की तारीफ की (ETV Bharat)
विदिशा में मिले 597 गिद्ध (ETV Bharat)

संरक्षण प्रयासों का दिख रहा असर

गिद्धों की संख्या में यह वृद्धि दर्शाती है कि वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के प्रयास रंग ला रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में गिद्धों के संरक्षण को लेकर कई योजनाएं लागू की गई हैं, जिसमें उनके प्राकृतिक आवास को सुरक्षित बनाना और भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना शामिल है. वन्यजीव विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ऐसे ही प्रयास जारी रहे, तो आने वाले वर्षों में गिद्धों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी. जिससे पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details