विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक अनोखा यज्ञ हुआ. विदिशा में मतदान सर्वाधिक हो इस उद्देश्य से पंचर की दुकान चलाने वाले विनोद छीपा ने भीषण गर्मी में हठयोग किया. विनोद छीपा (बाबा) 40 डिग्री के तापमान में अपने चारों तरफ अग्नि प्रज्वलित कर अग्नितप कर रहे हैं. विनोद पिछले 24 सालों से इसी प्रकार से हठयोग और अग्नि तप कर देश में शांति सद्भावना के लिए यज्ञ करते आ रहे हैं. इस बार शत प्रतिशत मतदान हो ऐसी कामना के साथ यह तप कर रहे हैं.
शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया हठयोग
विदिशा में 7 मई को लोकसभा चुनाव का मतदान होने जा रहा है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शासन स्वीप गतिविधियां चला रहा है. वहीं, शुक्रवार को बड़ा बाजार में एक पंचर की दुकान चलाने वाले विनोद छिपा अपनी दुकान के सामने ही गोबर के उपले जलाकर हठयोग करते दिखाई दिए. बाबा ने बताया कि विदिशा लोकसभा सीट पर सबसे अधिक वोट पड़े इस कामना के साथ वे यह अग्नि तप कर रहे हैं.
यहां पढ़ें... |