मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हठयोग : विदिशा में सर्वाधिक मतदान के लिए अनोखा यज्ञ, पंचर दुकान चलाने वाले ने किया हैरान - Vidisha Voting Awareness Yagya

लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत में आई कमी को लेकर निर्वाचन आयोग सहित सभी पार्टियां चिंतित हैं. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाये जा रहे हैं. इसी क्रम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विदिशा में पंचर की दुकान चलाने वाले विनोद छीपा ने भीषण गर्मी में हठयोग किया.

LOK SABHA CHUNAV AWARENESS CAMPAIGN
40 डिग्री सेल्सियस तापमान में विनोद छिपा ने अग्नि यज्ञ किया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 8:00 PM IST

विदिशा में सर्वाधिक मतदान करने को लेकर दिया संदेश (ETV Bharat)

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक अनोखा यज्ञ हुआ. विदिशा में मतदान सर्वाधिक हो इस उद्देश्य से पंचर की दुकान चलाने वाले विनोद छीपा ने भीषण गर्मी में हठयोग किया. विनोद छीपा (बाबा) 40 डिग्री के तापमान में अपने चारों तरफ अग्नि प्रज्वलित कर अग्नितप कर रहे हैं. विनोद पिछले 24 सालों से इसी प्रकार से हठयोग और अग्नि तप कर देश में शांति सद्भावना के लिए यज्ञ करते आ रहे हैं. इस बार शत प्रतिशत मतदान हो ऐसी कामना के साथ यह तप कर रहे हैं.

शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया हठयोग

विदिशा में 7 मई को लोकसभा चुनाव का मतदान होने जा रहा है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शासन स्वीप गतिविधियां चला रहा है. वहीं, शुक्रवार को बड़ा बाजार में एक पंचर की दुकान चलाने वाले विनोद छिपा अपनी दुकान के सामने ही गोबर के उपले जलाकर हठयोग करते दिखाई दिए. बाबा ने बताया कि विदिशा लोकसभा सीट पर सबसे अधिक वोट पड़े इस कामना के साथ वे यह अग्नि तप कर रहे हैं.

यहां पढ़ें...

पेंटिंग से मतदान जागरुकता का संदेश, झाबुआ में महिलाओं ने दीवार को बनाया कैनवास

जब दर्जनों ट्रेक्टरों का काफिला लेकर लोगों के बीच पहुंचे सीहोर कलेक्टर, जानें क्या है पूरा मामला

मतदान के लिए जागरुकता का संदेश

उन्होंने मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि "लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए निकले. एक दिन की धूप देश के भविष्य को लेकर सहन की जा सकती है. वोट करके अपने मनपसंद प्रत्याशी को जीतने के लिए वोट अवश्य करें. देश की सरकार बनाने में अपना वोट देकर अहम भूमिका निभाएं. आज यानी शुक्रवार को मैं जब यह अग्नि तप कर रहा हूं तब भी तापमान 40 डिग्री से 43 डिग्री सेल्सियस है." पिछले दो चरणों में कम हुए मतदान प्रतिशत को लेकर उन्होंने चिंता जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details