मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गाड़ियां रोककर ये क्या कर रही पुलिस, विदिशा में यातायात पुलिस ने लोगों को चौंकाया - VIDISHA TRAFFIC POLICE

बड़े वाहनों को रोककर रेडियम और रिफ्लेक्टर चिपकाती दिखी विदिशा पुलिस, शुरू हुआ विशेष अभियान

MP TRAFFIC RULES
विदिशा में यातायात पुलिस ने लोगों को चौंकाया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 1:24 PM IST

विदिशा :मंगलवार को विदिशा पुलिस एक अलग ही रूप में नजर आई. सड़क पर पुलिस को इस अंदाज में देख कुछ लोग हैरत में पड़ गए. दरअसल, एसपी रोहित काशवानी के निर्देशन में यातायात पुलिस ने जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कार्रवाई की. इस अभियान के तहत, नई गल्ला मंडी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अन्य बड़े वाहनों पर रेडियम चिपकाए गए और वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपाय किए गए. इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई.

विदिशा में यातायात पुलिस ने उठाया बड़ा कदम (Etv Bharat)

सुरक्षित यातायात के लिए विशेष अभियान

यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे और नगर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चलाया गया, रात में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेडियम व रिफ्लेक्टर वाहनों पर लगाए गए. इसके साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षा उपकरणों जैसे हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और अन्य आवश्यक दस्तावेज रखने की अनिवार्यता के बारे में भी जानकारी दी गई.

वाहनों पर रेडियम चिपकाती यातायात पुलिस (Etv Bharat)

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया, '' इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है, बल्कि लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता भी बढ़ाना है. पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्रवाई जिले में नियमित रूप से की जाएगी ताकि सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाया जा सके.'' यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें. सभी वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और वाहन के सभी दस्तावेज पूरे रखने की सलाह दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details