विदिशा :मंगलवार को विदिशा पुलिस एक अलग ही रूप में नजर आई. सड़क पर पुलिस को इस अंदाज में देख कुछ लोग हैरत में पड़ गए. दरअसल, एसपी रोहित काशवानी के निर्देशन में यातायात पुलिस ने जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कार्रवाई की. इस अभियान के तहत, नई गल्ला मंडी क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अन्य बड़े वाहनों पर रेडियम चिपकाए गए और वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपाय किए गए. इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई.
गाड़ियां रोककर ये क्या कर रही पुलिस, विदिशा में यातायात पुलिस ने लोगों को चौंकाया
बड़े वाहनों को रोककर रेडियम और रिफ्लेक्टर चिपकाती दिखी विदिशा पुलिस, शुरू हुआ विशेष अभियान
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : 5 hours ago
यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे और नगर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चलाया गया, रात में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेडियम व रिफ्लेक्टर वाहनों पर लगाए गए. इसके साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षा उपकरणों जैसे हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया. वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और अन्य आवश्यक दस्तावेज रखने की अनिवार्यता के बारे में भी जानकारी दी गई.
- विदिशा के डॉ. विवेक चौकसे बने IMA के प्रदेश संयोजक, पहले भी निभा चुके अहम जिम्मेदारियां
- अचानक सड़कों पर गेहूं बोने लगे कांग्रेसी, पास जाकर लोगों को समझ आया माजरा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया, '' इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है, बल्कि लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता भी बढ़ाना है. पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की कार्रवाई जिले में नियमित रूप से की जाएगी ताकि सड़क सुरक्षा को प्रभावी बनाया जा सके.'' यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सड़क पर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें. सभी वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और वाहन के सभी दस्तावेज पूरे रखने की सलाह दी गई.