विदिशा/मुरैना। एमपी के विदिशा जिले में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर मजदूरी के लिए जा रहे थे. रास्तें में चार पहिया वाहन से टक्कर लगने से एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जहां उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले को प्रकरण में लेकर जांच कर रही है.
मजदूरी करने जा रहे थे तीनों
विदिशा के बूढी बागरोद और कस्बा बागरोद के बीच एक भीषण सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. बाइक पर तीन लोग, 30 वर्षीय इलियास कुरैशी, 25 वर्षीय जूसूफ कुरैशी और उस्मान सवार थे. तीनों राहतगढ़ से बागरोद मंडी में मजदूरी करने जा रहे थे. रास्ते में पीछे से आ रहे चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार इलियास कुरैशी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रुप से घायल युसुफ को त्योदा हास्पिटल लाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं तीसरा साथी उस्मान गंभीर रूप से घायल है. उसे त्योदा अस्पताल में भर्ती किया गया था. बताया गया कि गंभीर हालत के चलते उसे भी जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
मारुती ने मारी टक्कर
घटना के वक्त पीछे पीछे चल रहे मजदूर साथी इस्लाम ने बताया कि "हम राहतगढ़ से गल्ला मंड़ी मजदूरी के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में मारुति कार से इनका एक्सीडेंट हो गया. हम भी इनके पीछे ही आ रहे थे. एक्सीडेंट के बाद हमने उनको उठाया और अस्पताल ले आए, जहां डाक्टर ने एक को मृतक घोषित कर दिया". थाना प्रभारी मांगीलाल भाटी ने बताया कि "एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, घायल को विदिशा रेफर किया गया लेकिन सूचना मिली की रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. पुलिस मामलें को प्रकरण में लेकर जांच कर रही है".