विदिशा में अनाज बेचने लाइन में लगे किसानों पर चढ़ा ट्राला, 2 किसानो की मौके पर मौत, 4 गंभीर - vidisha road accident - VIDISHA ROAD ACCIDENT
विदिशा जिले में भीषण सड़क हादसे में दो किसानों की मौत हो गई. 4 किसान गंभीर रूप से घायल हैं. अनाज बेचने के लिए किसान वेयरहाउस के सामने ट्रैक्टर लेकर खड़े थे. इसी दौरान एक ट्राले ने भीषण टक्कर मारी. हादसे से गुस्साए किसानों ने रोड जाम कर दिया.
विदिशा में अनाज बेचने लाइन में लगे किसानों पर चढ़ा ट्राला
विदिशा में अनाज बेचने लाइन में लगे किसानों पर चढ़ा ट्राला
विदिशा।रविवार रात विदिशा में ये हादसा हुआ. जिले के त्योंदा थाना प्रभारी एमएल भाटी ने बताया कि बागरोद चौराहे के नजदीक संस्कार वेयरहाउस पर रात करीब 3 बजे सागर की तरफ से आ रहे एक ट्राले ने वेयरहाउस पर अपना अनाज बेचने आए ग्राम ढोलबाज के किसानों के ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्राली ट्रैक्टर के ऊपर हो गई और ट्रॉली ट्रैक्टर के नीचे दबकर दो सगे भाई रवि कुर्मी और कृष्णकांत कुर्मी निवासी की मौत हो गई.
विदिशा में अनाज बेचने लाइन में लगे किसानों पर चढ़ा ट्राला
ट्रैक्टर के नीचे दबे किसानों को जेसीबी से निकाला
हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के नीचे 4 अन्य किसान भी दब गए, जिन्हें जेसीबी की मदद से पुलिस ने निकलवाया. घायलों को त्यौंदा के अस्पताल में भेजा. जहां से उन्हें विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, ट्रक चालक एवं परिचालक मौके से फरार हो गए. एसडीएम विजय राय ने बताया "संस्कार वेयरहाउस पर चना-मसूर की खरीदी की जा रही थी. रात्रिकालीन किसानों की लाइन लगी थी कि इसी दौरान ट्रैक्टर को एक ट्राले ने टक्कर मार दी. इसमें ग्राम पचमीपुर के दो किसानों की मौत हो गई." एसडीएम का कहना है कि इस बारे में प्रशासन ने किसानों से बात की है.
विदिशा में अनाज बेचने लाइन में लगे किसानों पर चढ़ा ट्राला
विदिशा में अनाज बेचने लाइन में लगे किसानों पर चढ़ा ट्राला
एसडीएम ने कहा "क्षेत्र में इस प्रकार की इतनी बड़ी घटना पहली बार हुई है. आगे से ऐसा हादसा न हो, इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है. वेयरहाउस के मालिक से भी इस संबंध में बात की जा रही है. कृषक कल्याण योजना के तहत नियम अनुसार प्रकरण बनाकर राशि स्वीकृत कराई जाएगी." वहीं, किसान राजू ने बताया कि हम वेयरहाउस पर मसूर तुलवाने आए थे. हम लोग सो रहे थे कि ट्रैले वाले ने पहले एक ट्रैक्टर में टक्कर मारी फिर हमारी गाड़ी में टक्कर मारी. एक आईसर में भी टक्कर मारी. किसान जितेंद्र कर्मी का कहना है कि इस घटनाक्रम में पुलिस प्रशासन और वेयरहाउस मालिक की गलती है, उन्होंने में रोड पर वेयरहाउस बनाया है. यहां पार्किंग की सुविधा नहीं है.