विदिशा:मध्य प्रदेशमें एक बारात दो बार हादसे का शिकार हो गई. विदिशा जिले के ग्यारसपुर से बारात सीधी जिले के चुरहट गई थी. वहीं से लौटते वक्त मैहर जिले में बारातियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद सभी बारातियों ने किराये का पिकअप वाहन किया. लेकिन यह वाहन ग्यारसपुर नेशनल हाईवे 146 पर खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को विदिशा जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन में लगभग दो दर्जन लोग सवार थे.
बारात लेकर लौट रहे बारातियों के साथ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दूल्हे के परिजन ने बताया कि 14 जुलाई को सीधी जिले के चुरहट बारात लेकर गए हुए थे. 16 जुलाई को बाराती बस से बारात लेकर वापस अपने गांव की ओर आ रहे थे. मैहर के पास मेनरोड पर बस हादसे का शिकार हो गई. गनीमत रही कि बारातियों को मामूली चोटें ही आई. लेकिन बस क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद लोग किराये की पिकअप वाहन करके अपने गांव के लिए रवाना हुए. बारात ग्यारसपुर नेशनल हाईवे 146 पर पहुंची ही थी कि सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि करीब 14 लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Also Read: |