विदिशा।भोपाल से एक लोडिंग पिकअप वाहन मजदूरों को लेकर उनके घर ललितपुर की ओर जा रहा था. गंजबासौदा के ग्राम गंज से गुजरते वक्त मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सभी मजदूर घायल हुए हैं. इलाज के दौरान गंजबासौदा में ही एक बच्चे की मौत हो गई. वाहन में कुल 17 लोग थे. इनमें से 14 घायलों को विदिशा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं. जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई गई है. बाकी के एक दर्जन लोग खतरे से बाहर हैं. बताया गया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां एक अंधा मोड़ है. जिसकी वजह से हादसा हुआ.
लोडिंग वाहन में कुल 17 लोग सवार थे
बताया जाता है कि लोडिंग पिकअप में बच्चों सहित कुल 17 लोग सवार थे. गंजबासौदा के ग्राम गंज से गुजरते वक्त मोड पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सभी मजदूर घायल हुए हैं. इलाज के दौरान गंजबासौदा में ही एक बच्चे की मौत हो गई. मेडिकल कॉलेड के ड्यूटी डॉक्टर सौरभ जैन ने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर है. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बासौदा के पास ग्राम गंज का अंधा मोड़ है. पुलिया पर रैलिग भी छोटी है. यही पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
ALSO READ: |