विदिशा.नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 36 के रहवासियों ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार किया है. इस संबंध में उन्होंने वार्ड में अपने घरों व अन्य जगहों पर बैनर पोस्टर भी चस्पा किए हैं, जिसमें वोट न डालने का ऐलान किया है. दो दिन में हुई मामूली सी बारिश की वजह से वार्ड की सड़कों की हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई है, जिससे रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा.
नगर पालिका अध्यक्ष इसी वार्ड से, फिर भी ऐसे हालात
रहवासियों का कहना है कि यह वार्ड नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा का ही है, इसके बाद भी इस वार्ड के ये हालत हैं तो अन्य जगहों पर क्या होंगे. रहवासियों ने यह भी कहा कि करीब 1 साल पहले इस रोड का टेंडर हो चुका है. लेकिन काम अब तक शुरू नहीं हुआ हैं. वहीं बताया गया कि विधानसभा चुनाव के पूर्व भी आश्वासन दिया गया कि रोड जल्द बन जाएगी. उसके बाद भी विधानसभा चुनाव के कई महीने बीत चुके हैं, अब तक रोड अधूरा है.
आए दिन हो रहे हादसे, बच्चे हो रहे चोटिल
इसके पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, विधायक, और प्रशासन को भी रोड के संबंध में सूचना दी गई लेकिन हल नहीं निकला. सामान्य मौसम में जहां से धूल ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है. तो वहीं जरा सी बारिश हो जाने पर गड्ढे तालाब की तरह नजर आने लगते हैं. 2 दिन की बेमौसम बारिश से ही सड़क तालाब बन गई है, जहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है और छोटे बच्चे भी चोटिल हो रहे हैं.