विदिशा। भारत के लोकतंत्र की मजबूती का एहसास अब दुनिया को होने लगा है. यही कारण है कि देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को देखने और समझने के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भारत आ रहे हैं. इसी क्रम में 7 मई को श्रीलंका और फिलीपींस के प्रतिनिधिमंडल ने तीसरे चरण में हो रहे विदिशा लोकसभा के मतदान का अध्ययन करने विदिशा विधानसभा के सुनपुरा और बागरी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और देश की चुनावी प्रक्रिया को बारीकी से समझा.
विदिशा तहसीलदार अमित ठाकुर ने की अगवानी
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत मध्य प्रदेश के 9 लोकसभा सीटों पर मतदान 7 मई को संपन्न हुआ. इस चुनावी प्रक्रिया को समझने के लिए श्रीलंका और फिलीपींस से 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल विदिशा पहुंचा. सभी 11 मेहमानों की अगवानी विदिशा तहसीलदार अमित ठाकुर द्वारा की गई. वे इन मेहमानों को ग्राम सुनपुरा और ग्राम बागरी के मतदान केंद्र पर लेकर पहुंचे. जहां मतदान की पूरी प्रक्रिया को उन्होंने बारीकी से समझाया.
ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत