मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रीलंका-फिलीपींस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा विदिशा, पसंद आई भारत की चुनावी प्रक्रिया - INTERNATIONAL DELEGATION VISIT MP - INTERNATIONAL DELEGATION VISIT MP

भारती की चुनावी प्रक्रिया को समझने के लिए 7 मई को श्रीलंका और फिलीपींस का 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल विदिशा के सुनपुरा और बागरी गांव के मतदान केंद्र में पहुंचा. इनकी अगवानी विदिशा तहसीलदार अमित ठाकुर ने की. इस दौरान डेलीगेशन ने चुनावी प्रक्रिया को बारीकी से समझा.

INTERNATIONAL DELEGATION VISIT MP
विदिशा पहुंचा श्रीलंका-फिलीपींस का प्रतिनिधिमंडल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 12:06 PM IST

विदिशा। भारत के लोकतंत्र की मजबूती का एहसास अब दुनिया को होने लगा है. यही कारण है कि देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को देखने और समझने के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भारत आ रहे हैं. इसी क्रम में 7 मई को श्रीलंका और फिलीपींस के प्रतिनिधिमंडल ने तीसरे चरण में हो रहे विदिशा लोकसभा के मतदान का अध्ययन करने विदिशा विधानसभा के सुनपुरा और बागरी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और देश की चुनावी प्रक्रिया को बारीकी से समझा.

विदिशा तहसीलदार अमित ठाकुर ने की अगवानी

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत मध्य प्रदेश के 9 लोकसभा सीटों पर मतदान 7 मई को संपन्न हुआ. इस चुनावी प्रक्रिया को समझने के लिए श्रीलंका और फिलीपींस से 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल विदिशा पहुंचा. सभी 11 मेहमानों की अगवानी विदिशा तहसीलदार अमित ठाकुर द्वारा की गई. वे इन मेहमानों को ग्राम सुनपुरा और ग्राम बागरी के मतदान केंद्र पर लेकर पहुंचे. जहां मतदान की पूरी प्रक्रिया को उन्होंने बारीकी से समझाया.

श्रीलंका फिलीपींस के प्रतिनिधिमंडल ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत (etv bharat)

ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

इस दौरान बाहर से आए मेहमानों ने मतदाता के मतदान केंद्र पर पहुंचने पर किस प्रकार से क्रियाविधि की जाती है व चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों की क्या प्रतिक्रिया और प्रक्रिया होती है, इस बारे में जानकारी ली. इस दौरान फिलिपीन्स और श्रीलंका के 11 सदस्यों का ग्रामीणों ने स्वागत सत्कार किया. इन्टरनेशनल डेलीगेशन में फिलीपीन्स के कमीशन ऑन इलेक्शन्स की एसोसिएट कमिश्नर सोकोर्रो बी. इंटिंग, डायरेक्टर सेलिया बी. रोमेरो व एग्जीक्युटिव असिस्टेंट लेसली एन सी. कॉनक्विला मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें:

विदिशा के मतदाताओं में उत्साह, शिवराज के गढ़ में 70.35 प्रतिशत मतदान

विदिशा की 'मुस्कान',12th में कॉमर्स स्ट्रीम में हासिल की फर्स्ट पोजीशन

इसी तरह श्रीलंका के प्रेसीडेंशियल कमीशन ऑफ इन्क्वायरी टू मेक रिकमंडेशन्स फॉर इलेक्शन लॉ रिफार्म्स के चेयरमैन जस्टिस वीवेज प्रियसथ गेरार्ड डेप, कमीशन मेम्बर सुंथारम अरूमैनायाहम, कमीशन मेम्बर अलीसंदारालेज सेनानायके, कमीशन मेंबर अहमद लेब्बे मोहम्मद सलीम, कमीशन मेंबर निमालका फर्नान्डो सहित विभिन्न सदस्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details