विदिशा: जिले के पीतलमील चौराहा स्थित एक जनरल स्टोर में देर रात भीषण आग लगने से करीब 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. सूचना के बाद विदिशा, बासौदा, सांची और रायसेन से कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. दुकान संचालक का परिवार इसी मकान के दूसरे फ्लोर पर रहता था, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में लगी आग
जनरल स्टोर मालिक संकेत जैन ने त्योहारों के मद्देनजर दुकान में नया माल रखा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर जिला कलेक्टर रोशन सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत चौबे भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा ने बताया, '' पीतलमील चौराहा पर एक जनरल स्टोर था उसमें स्टेशनरी और कॉस्मेटिक आइटम की दुकान थी. इस दुकान में संभवता रात के 1:30 के आसपास शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद विदिशा नगर पालिका, रायसेन, बासौदा और सांची से दमकल गाड़ियां बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया है. दुकान मालिक के परिवार को भी सुरक्षित घर से बाहर निकाल लिया गया था.''