मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा नगर पालिका के सफाई कर्मियों का वेतन इतना कम क्यों? प्रियंक कानूनगो भड़के - NHRC MEMBER PRIYANK KANUNGO

मानवाधिकार आयोग सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सफाई कर्मियों के कम वेतन पर नाराजगी जताई. अफसरों को दी चेतावनी.

NHRC member Priyank Kanungo
विदिशा में सफाई कर्मियों की समस्या सुनते प्रियंक कानूनगो (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 5:38 PM IST

विदिशा :राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य (NHRC) प्रियंक कानूनगो वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने सफाई कर्मियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. सफाई कर्मचारियों के कम वेतन को लेकर प्रियंक कानूनगो ने रोष जताया. इसके साथ ही वेतन नहीं बढ़ाने पर चेतावनी भी दी. प्रियंक कानूनगो ने गुरुवार को विदिशा के वाल्मीकि मोहल्ले में पहुंचकर इस समाज के लोगों से बातचीत की.

सफाई कर्मियों को तय वेतन से आधा मिलता है

सफाई कर्मियों को प्रियंक कानूनगो ने मानवाधिकार से संबंधित केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी. साथ ही विदिशा नगरपालिका के अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का वेतन बहुत कम होने पर नाराजगी जताई. मानव अधिकार आयोग के सदस्य बनने के बाद प्रियंक कानूनगो पहली बार अपने गृह नगर विदिशा पहुंचे. कानूनगो का जगह-जगह स्वागत रखा गया. वहीं वाल्मीकि समाज के स्वागत समारोह में पहुंचने पर यह मामला उनके संज्ञान में आया कि सफाई कर्मियों को बहुत कम वेतन मिलता है.

मानवाधिकार आयोग सदस्य प्रियंक कानूनगो (ETV BHARAT)

सफाई कर्मी सोशल डिफेंस की पहली पंक्ति

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगोने कहा "सफाई कर्मी प्रतिष्ठा में सर्वोच्च हैं. प्रधानमंत्री ने सफाई कर्मियों के पैर धोकर पूरे देश में संदेश दिया था. सोशल डिफेंस की पहली पंक्ति है सफाई कर्मी खड़े हैं. उनका सम्मान, उनका मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. यह विषय संज्ञान में आया है कि उनको दैनिक वेतनभोगी होने के नाते जो न्यूनतम पारिश्रमिक तय है, उससे लगभग आधा पारिश्रमिक दिया जा रहा है." मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया है इन्हें रेगुलराइज करेंगे. न्यूनतम पारिश्रमिक मिले. नहीं तो हम कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details